ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

RJD विधायक भाई वीरेंद्र का BJP पर हमला, कहा- उन्हें देश और जनता की चिंता नहीं, सिर्फ अपनी सत्ता बचाने से मतलब

पटना: राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सत्र के पहले दिन बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई अपना एजेंडा नहीं है बीजेपी इस एजेंडे पर काम करती है कि केंद्र में उनकी सत्ता कैसे बची रहे। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि बीजेपी को देश की चिंता है ना जनता की चिंता है, उन्हें सिर्फ अपनी सरकार बचाने से मतलब होता है।

“BJP के पास हिंदू-मुस्लिम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं”
बीजेपी यह आरोप लगाती रही है कि बिहार सरकार बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए जमीन मुहैया करती है और वहीं आम लोगों को जमीन नहीं देती है… इस पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के पास हिंदू मुस्लिम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने अमित शाह के कल मुजफ्फरपुर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह को बोलने तक नहीं आता है उन्हें मीडिया कैसे प्रमोट करती है। बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रही है, इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी का काम ही है सभी काम को डिस्ट्रक्टिव मन से देखने का, अगर यह लोग जनता के लिए सोचते तो नौकरी दिए जाने पर यह खुश होते ना कि नेगेटिव बात करते। भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं वह घोटाले बाज हैं और जुमलेबाज हैं। उन्होंने कहा था कि यह प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन आज तक 200 लोगों को भी रोजगार नहीं दिया है।

अमित शाह ने कल मुजफ्फरपुर में भाषण के दौरान कहा था की छठी मैया से वह विनती करते हैं कि महागठबंधन की सरकार जल्द से चली जाए, इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग बहुत पहले ही छठी मैया से विनती कर चुके हैं कि हे मैया ऐसे लोगों को गंगा नदी में ऐसे डालो कि वह लोग उसमें से निकले नहीं और देश पवित्र हो जाए और ऐसे लोगों से देश को बचाइए।

Related Articles

Back to top button