बगैर बस सुविधा के चल रहे सीएम राइज स्कूल, पैदल आने को मजबूर बच्चे

गुना। जिले के सीएम राइज स्कूलों में दो साल बाद भी बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है, जिससे सभी छह सीएम राइज स्कूल के ज्यादातर विद्यार्थी पैदल, साइकिल, बाइक और आटो-टैक्सी से स्कूल जाने मजबूर हैं। हैरत की बात ये है कि कुछ विद्यार्थी तो पांच से 10 किमी दूर से नेशनल हाइवे-46 होते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
दरअसल जिले में गुना, आरोन, बमोरी, फतेहगढ़, राघौगढ़ और चाचौड़ा में दो साल पहले सीएम राइज स्कूल बनाने की घोषणा कर दी गई थी, जिले के सभी छह स्कूलों में 3300 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। सीएम राइज का भवन नहीं बनाए जाने से जिले में अन्य स्कूल भवनों में कक्षाएं लगाई जा रही है।
इस मामले में हैरत की बात ये है कि सीएम राइज स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को घर स्कूल तक लाने के लिए बस सेवा की शुरुआत की जानी थी, लेकिन दो साल के बाद भी बस सेवा शुरू नहीं की गई। जिससे विद्यार्थियों को अपने-अपने साधनों से स्कूल आना पढ़ रहा है। जिन विद्यार्थियों के पास साधन है, वह तो साधनों से आ रहे है। बाकी विद्यार्थियों पैदल स्कूल आना पढ़ रहा है।
हो सकता है हादसा
जिले में अधिकतर सीएम राइज स्कूल शहर के दूर है, जहां बच्चों को मुख्य मार्गों से होकर आना पड़ता है। गुना में माडल स्कूल में संचालित हो रहा सीएम राइज स्कूल आरोन बाईपास रोड से लगभग डेढ़ किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर है, जिससे शहर के साथ ही आसपास के गांवों के बच्चे स्कूल आते है। शहर व आसपास से आने वाले अधिकतर बच्चे पैदल, साइकिल व बाइक से आते है, जिसमें शहर की मुख्य सड़कों के साथ ही कुछ बच्चे नेशनल हाईवे 46 से होकर स्कूल जाते है। कई बार बच्चों के सड़कों पर हाइवे से गुजरने के दौरान हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
अभिभावकों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार
सीएम राइज स्कूल की बस सेवा शुरू नहीं होने से कई बच्चे बाइक, टैक्सी व आटो से स्कूल आते है, जिसमें बच्चों के अभिभावकों को पेट्रोल के साथ आटो-टैक्सी का किराया देने पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। कुछ बच्चे तो पांच से 10 किलोमीटर दूरी से अपने साधनों से स्कूल आ रहे है, जिससे बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि सीएम राइज स्कूल होने के बाद भी अभी तक बस सेवा की शुरुआत नहीं की गई है, जिससे बच्चों को पढ़ाने में निजी स्कूल जितना खर्चा हो रहा है।
नाबालिग फर्राटे से दौड़ा रहे बाइक
शहर के माडल सीएम राइज स्कूल बस स्टैंड से करीब तीन किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। जिससे शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भी बच्चों का आना होता है, ऐसे में कई नाबालिग बच्चे फर्राटे से बाइक दौड़ाते हुए स्कूल पहुंच रहे है। जिस पर ना तो स्कूल प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता हो रही हैं।
संभागीय स्तर पर हो चुका टेंडर
माडल सीएम राइज स्कूल गुना के प्राचार्य आशीष टांटिया ने बताया कि पहले जिला स्तर पर बस सेवा शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लिया गया था। जिसके बाद संभागीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। समाया ट्रांसपोर्टेशन द्वारा टेंडर लिया गया है। आने वाले एक-दो महीने के भीतर बस सेवा शुरू हो जाएंगी।
जिले के सभी सीएम राइज स्कूलों में बस सेवा शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस शुरू हो जाएंगी। फिलहाल अभी सभी बच्चे अपने-अपने साधनों से स्कूल पहुंच रहे है। -चंद्रशेखर सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी, गुना।