किताब देने के बहाने स्कूल बुलाकर छात्रा से की छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

मंदसौर जिले के अंतिम छोर पर बसे गांधीसागर में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। शिक्षक ने छुट्टी के दिन भी छात्रा को किताब देने के बहाने स्कूल में बुलाया था।
मंदसौर जिले में बालिकाओं व महिलाओं पर अत्याचार, छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अभी शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था और अब गांधी जयंती पर ही गांधीसागर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हो गई।
स्वजनों ने थाने पर की शिकायत
गांधीसागर के शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक जगदीश पाटीदार ने गांधी जयंती की छुट्टी होने के बावजूद सोमवार को स्कूल की छात्राओं को पुस्तक देने के लिए बुलाया। उनमें से एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। बाद में छात्रा ने स्वजनों के साथ जाकर थाने में शिकायत की।
पुलिस ने आरोपित शिक्षक जगदीश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर शासकिय स्कूल खखराई में मंगलवार को शिक्षक ही नहीं पहुंचे। दोपहर 1 बजे तक ताला लगा होने के कारण बच्चे मायूस होकर घर लौट गए।