ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

OMG! मर चुका पुलिस कर्मचारी अचानक हो गया जिंदा, खुशी से झूमा परिवार

लुधियाना: लुधियाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब मरे हुए एक पुलिसकर्मी की नब्ज अचानक चलने लग पड़ी।  फिलहाल परिवार द्वारा तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है और इस घटना के बाद सभी पूरी तरह से हैरान हैं।

जानकारी के मुताबिक ए. एस.आई. राम जी ने बताया कि उनका बेटा मनप्रीत सिंह पुलिसकर्मी है और कचहरी में डिप्टी कोर्ट में तैनात है।  मनप्रीत के हाथ पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। इसके बाद उनके शरीर में इंफैक्शन बढ़ने के कारण परिवार ने उसे 15 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया। राम जी का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टरों ने मनप्रीत की बाजू पर कोई दवा डाली तो उसमें जलन होने लगी और बाद में बाजू सूज गई। उसकीकी हालत इतनी बिगड़ गई कि अगली सुबह डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया। परिवार के मुताबिक, मनप्रीत को 2 से 3 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। 18 सितंबर को परिजनों ने डॉक्टर से कहा कि अगर बेटे को इलाज नहीं मिल रहा है तो वह उसे रेफर कर दें ताकि वह बेटे को पी.जी.आई. ले जा सके।

इसके आब अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मनप्रीत की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई। घर में मातम का माहौल छा गया। जब परिवार वाले मनप्रीत की लाश लेने लगे तो अचानक उसकी नब्ज चलने लगी। यह सब देखकर जहां परिवार हैरान रह गया, वहीं उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। मनप्रीत को तुरंत डी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि अब मनप्रीत की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button