8 साल का खिलाड़ी खेलेगा विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्क्वॉड में चुना

आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। इस बार 50-50 विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है। यह रोमांचक टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 8 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टीम में एक ऐसे प्लेयर को मौका दिया है। जिसने अब तक सिर्फ 8 बार अपना जन्मदिन मनाया है।
कौन है ये खिलाड़ी?
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम सीन एबॉट (Sean Abbott) है। राइट हैंड के फास्ट बॉलर एबॉट का जन्म लीप डे यानी 29 फरवरी को हुआ था। सीन एबॉट का जन्म 29 फरवरी, 1992 को विंडसर में हुआ था। तेज गेंदबाज होने के साथ शॉन निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रनों का योगदान दे सकते हैं।
विश्व कप खेलने वाले पहले क्रिकेटर
29 फरवरी को जन्मे सीन एबॉट वर्ल्ड कप में खेलने वाले पहले क्रिकेटर होंगे। लीप वर्ष हर चाल साल में होता है। 1992 में जन्म एबॉट ने अब तक सिर्फ आठ बार ही अपना बर्थडे मनाया है। वह अगले साल अपना 9वां जन्मदिन मनाएंगे।
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज अल्फ गॉवर (Alf Gover) और ऑस्ट्रेलिया के गोविन स्टीवंस (Gavin Stevens) ऐसे क्रिकेटर हैं। जिनका जन्म लीप दिवस पर हुआ है। 29 फरवरी 1908 में जन्में अल्फ ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, 29 फरवरी 1932 को पैदा होने वाले गोविन ने ऑस्ट्रेलिया के 4 टेस्ट मैच और 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।