ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

डीएवी के 1000 बच्चों ने लहराए 2000 तिरंगा

डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार में आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वामी दयानंद सरस्वती का 200वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है। बुधवार को अनोखे अंदाज में अमृत महोत्सव का समापन हुआ। 1000 नन्हें बच्चों ने दोनों हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रिटार्यड कर्नल लाल, कर्नल अशोक कुमार, चीफ सिक्योरिटी आफिसर एसईसीएल, मेजर डी मूर्ति, सिक्योरिटी आफिसर एसईसीएल तथा चार अन्य पूर्व भारतीय सैनिक अधिकारियों ने तिरंगा लहराकर किया।

अतिथियों के समक्ष विद्यालय के विद्याथियों ने अप्रतिम मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। प्री प्राइमरी विंग के लगभग 1000 नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने देशप्रेम की भावना से ओत प्रोत ऐसा नृत्य प्रस्तुत किया कि पूरा मैदान मानों देशप्रेम कि भावना से मंत्र-मुग्ध हो गया हो। एक साथ 2000 तिरंगा लहराया। कार्यक्रम में 2500 अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

उनकी तालियों की गड़गड़ाहट ने बच्चों को उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के 200 वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम रक्तदान शिविर अंगदान के लिए प्रेरित करना, वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम, हर घर तिरंगा, साइकिल रैली, डीएवी गो ग्रीन कारिडोर की प्रशंसा की। शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

बच्चों के हृदय में देशप्रेम जगाना लक्ष्य: प्राचार्य पार्थिपन

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्य के. पार्थिपन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के हृदय में देशप्रेम तथा देश भक्ति की भावना जगाना है। देशप्रेम की भावना को रोपित करने के लिए सबसे सही उम्र चार से सात साल होती हैं। जब हम उनमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने का बीज बो सकते हैं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अंगदान, वृक्षारोपण, सभी के साथ सुव्यवहार तथा प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button