मुख्य समाचार
मुरैना स्टेशन थाना क्षेत्र के गंजरामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान परिवार का कहना है युवक नशे का आदी था।
मुरैना के स्टेशन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंजरामपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिवार का कहना है युवक नशे का आदी था मृतक सुदामा पुत्र ओमकार जाटव उम्र 30 शादीशुदा था मृतक के चार बच्चियां एक बच्चा है
