मरही माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा दो की मौत

करगीरोड -कोटा । कोटा ब्लाक के भनवारटंक स्थित मरही माता के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे पिकअप पलटने से एक बच्ची व एक महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया।
घटना रविवार की शाम की है जानकारी के अनुसार लोरमी के ग्राम सारधा, पसवारा से 35 श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एवी 8388 में भनवारटंक स्थित मरही माता के दर्शन करने गए थे।
देर शाम वे मरही माता का दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ग्राम सलका नवागांव मुख्य मार्ग पर पलट गया।
हादसे में रेशमी उर्फ कामना यादव (7)पिता राजू यादव निवासी गंगापुर थाना पंडरिया व दूवासिया यादव (35) पति महेश यादव निवासी ग्राम शारदा थाना लोरमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई l वहीं 15-20 श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को वाहनों की व्यवस्था कर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया। वहीं हादसे में पिकअप चालक को सामान्य चोटे आई है।