ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

जब पंकज कपूर ने 16 साल की एक्ट्रेस से रचा ली थी शादी फिर ऐसे हुई पत्नी सुप्रिया से मुलाकात

 बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज अपने डार्क किरदारों के लिए काफी फेमस हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पंकज खूब सुर्खियों में रहे हैं। पंकज कपूर का जन्म 1954 में लुधियाना में हुआ था। पढ़ाई में टॉपर होने के साथ-साथ पंकज को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का काफी शौक था। स्कूल में वे थिएटर और प्ले में भाग लिया करते थे। स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। साल 1973 में पंकज ने अपने इंजीनियरिंग एग्जाम में टॉप किया। इसके बाद उनकी अच्छी खासी नौकरी भी लग गई थी।

पंकज कपूर का फिल्मी करियर कैसे शुरू हुआ?

इन सबके बाद भी पंकज एक्टिंग छोड़ने का मन नहीं बना पाए। उन्होंने अपना थिएटर जारी रखा और वे एक बेहतरीन एक्टर बने। फिल्मों में आने से पहले पंकज ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया।

उन्होंने नीम का पेड़, करमचंद और ऑफिस ऑफिस जैसे सीरियल्स में काम किया है। काफी मेहनत के बाद उन्हें जाने भी दो यारों, मकबूल, हल्ला बोल, आघात, रोजा, मंडी, गांधी और दस जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

पंकज कपूर की पहली पत्नी कौन थी?

जब पंकज थिएटर करते थे, तब उनकी मुलाकात नीलिमा से हुई। 16 साल की नीलिमा डांस में माहिर थीं। थिएटर में पंकज और नीलिमा अच्छे दोस्त बन गए। दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने साल 1975 में शादी की।

शाहिद कपूर की मां कौन है?

उस समय पंकज 21 साल के थे और नीलिमा सिर्फ 16 साल की थीं। शादी के कुछ साल बाद शाहिद कपूर का जन्म हुआ। लेकिन नीलिमा और पंकज के बीच सबकुछ ठीक न होने की वजह से दोनों ने तलाक ले लिया। 9 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 1985 में तलाक ले लिया। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

कैसे हुई थी सुप्रिया और पंकज की मुलाकात?

इसके बाद मौसम फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज की मुलाकात सुप्रिया पाठक से हुई, सुप्रिया भी तलाकशुदा थीं। कुछ समय बाद पंकज और सुप्रिया की दोस्ती प्यार में बदली। पंकज ने अपने तलाक के चार साल बाद सुप्रिया से शादी की। आज दोनों के दो बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button