मुख्य समाचार
SBI मुख्य प्रबंधक अमित भगत सहायक महाप्रबंधक के पद पर हुऐ पदोन्नत।
मुरैना। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पदस्थ मुख्य प्रबंधक अमित भगत को पदोन्नत कर सहायक महाप्रबंधक बनाया गया है। इस आशय की जानकारी जैसे ही शाखा स्टाफ के सदस्यों, व्यवसायियों को मिली तो बैंक परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर स्टाफ के सदस्यों ने अमित भगत का पुष्पा हार पहनाकर अभिनंदन कर भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से विजय रोशन, माधवी चतुर्वेदी, प्रताप सिंह चौहान, अमित विष्ट, राजीव सक्सैना, अनुज्ञ्या शर्मा, प्रशांत शर्मा सहित समस्त स्टाफ के सदस्य गण मौजूद थे। यहां बता दें कि श्री भगत के पास एक लम्बा अनुभव है। अपने कार्यकाल में उन्होंने बैंक में एक अमिट प्रभाव छोड़ा है। श्री भगत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि एसबीआई को जन-जन तक पहुंचाना उनका मकसद है।
