राज्य
पंखे से लटककर दो बहनों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लारेंस रोड पर दो बहनों ने शुक्रवार की देर रात पंखे से लटकर अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मरने वाली बहनों की पहचान ज्योति कपूर और सीमा कपूर के रूप पर बताई है।
लारेंस रोड स्थित न्यू गार्डन एवेन्यू में की आत्महत्या
आई राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बहनों की शादी नहीं हुई है। देर रात सूचना मिली थी कि लारेंस रोड स्थित न्यू गार्डन एवेन्यू में दो बहनों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों की उम्र 50 के पार है। पता चला है कि दोनों ही मां पिछले काफी समय से बीमार थी और स्वास्थ्य नहीं हो रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।