मुख्य समाचार
मुरैना जी.पी.किड्स स्कूल में मना गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी उत्सव।
मुरैना जी.पी.किड्स विद्यालय में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रेखा सिंह (प्रेसिडेंट लायंस क्लब समन्वय मुरैना) , डॉ ऋतु राठी , नीता बांदिल जी, डॉ हेमा सिंघल जी, विद्यालय की संचालिका निधि गुप्ता जी उनके सुपुत्र आयुष गुप्ता जी सहित उपस्थित लॉयन्स क्लब की पदाधिकारी किरण गुप्ताजी , मीना गुप्ता जी, बबिता जैन जी , रेखा बांदिल जी, शिवानी गोयल जी, रेखा गुप्ताजी, सुनीता गोयल जी, कल्पना चंदिल जी, बबिता बांदिल जी, दीप्ति गुप्ता जी, बीना गुप्ता जी, प्रीती मंडिल जी, पुष्पा रेनवाल जी, सपना गुप्ता जी , अनिता जी , निशा गुप्ता जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ! इस अवसर पर रेखा सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तदोपरांत उपस्थित सभी छात्रों सहित सभी जनों द्वारा राष्ट्र-गान गाया गया ! इसके बाद देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उन्हें याद किया गया ! इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत गाये गए एवं कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए , कु .सलोनी राठौर द्वारा गणतंत्र दिवस पर बड़ा ही ओजस्वी भाषण दिया गया ! बसंत पंचमी के उत्सव पर गणमान्यों एवं विद्यालय के स्टाफ ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी के आगे दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई ! इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जीते छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि रेखा सिंह जी द्वारा खेल प्रमाणपत्र एवं मैडल वितरित कर बच्चों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का महत्व बतलाया गया ! अंत में विद्यालय की संचालिका श्रीमती निधि गुप्ता ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया !
