ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

विकास मानकतला की हरकत पर भड़के बिग बॉस, घरवालों के सामने ही खोली पोल

Bigg Boss 16 में हर गुजरते दिन के साथ और भी अधिक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन घरवालों के फैसले के बाद शो से अंकित गुप्ता की विदाई हो गई। अंकित के बाहर निकलने की बात सुनकर प्रियंका अपनी आंसुओं पर काबू न पा सकीं और फूट-फूटकर खूब रोने लगीं। वहीं ताजा एपिसोड में भी बहुत कुछ देखने को मिला। नए एपिसोड में विकास प्रियंका को भड़काते दिखे। उन्होंने प्रियंका को बताया कि अंकित जैसे ही बाहर निकले साजिद और उनकी मंडली ने नॉमिनेट करने की प्लानिंग शुरू कर दी। इसके बाद प्रियंका विकास से कहती दिखी कि अगर उन्हें नॉमिनेट करना है तो करें।

शो में आगे टीना एमसी स्टैन से शालीन की बुराई करती दिखीं। उन्होंने स्टैन को बताया कि शालीन बहुत स्मार्ट तरीके से खेल रहे हैं और वह घरवालों के पास जाकर विक्टिम कार्ड खेलते हैं और उनकी सहानुभूति लेते हैं। वहीं आज बिग बुलेटिन विद शेखर में शेखर सुमन घरवालों को एक बार फिर रोस्ट करते नजर आए। इसके बाद शो में आगे विकास अर्चना और शालीन को बताते नजर आए कि बिग बॉस मराठी में शिव ने एक प्रतिभागी को काट लिया था। यह सुनकर दोनों हैरान रह गए।

इसके बाद विकास यहीं नहीं रुके, ये बात उन्होंने प्रियंका को भी बताई। जब प्रियंका इस बारे में शिव से बात करती दिखीं तो शिव ने उन्हें समझाने की कोशिश की। तभी बिग बॉस ने शिव से कहा कि किसी को भी सफाई देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद बिग बॉस ने नाराज होकर सभी को लिविंग एरिया बुलाया और सबसे सामने विकास की पोल खोल दी। शो में आगे दिलचस्प मोड तब आया जब घर में अब्दु रोजिक की एंट्री हुई। अब्दु को घर में देख सभी खुशी से झूम उठे। वहीं, शिव अब्दु को गले लगाते हुए कहा वह उनके सपने में रोज आते थे। हालांकि साजिद और निमृत को अब्दु थोड़े बदले हुए नजर आए।

Related Articles

Back to top button