मुख्य समाचार
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट, मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से सिर्फ भोपाल में मिला 1 केस।
केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के 52 जिलों में सिर्फ भोपाल में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला दुनिया में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्र के अलर्ट के बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य महकमे ने सभी सीएमएचओ को कोविड गाइडलाइन के हिसाब से अस्पतालों में मौजूद व्यवस्थाओं का ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के 52 जिलों में सिर्फ भोपाल में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी निगरानी बढ़ा दी गई है। अस्पतालों में कितने ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, कितने ऑक्सीजन बेड तैयार हैं, कहां पर कितने आईसीयू बेड हैं, इसकी डिटेल जुटाई जा रही है। प्रदेश में कुल 7 मरीज एक्टिव हैं। किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
