मध्यप्रदेश
भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर अध्यक्ष नगर परिषद जौरा ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।
आज अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा के द्वारा देश के संविधान निर्माता एवं प्रथम कानून मंत्री स्व. श्री भीमराव अम्बेड़कर जी (बाबा साहब ) की पुंण्य तिथि पर जौरा बस स्टैंड पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें सादर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर श्री माहेश्वरी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश की आजादी व एकता अखंडता के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया तथा देश के नागरिकों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। बाबा साहब के आदर्श तथा उनके द्वारा निर्मित संविधान से देशवासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।क्योंकि आज सारी दुनिया हमारे राष्ट्र की ओर देख रही है कि " बसुधैव कुटुंम्बकम् ....का प्रबल समर्थक भारत देश ही विश्व शांति की स्थापना हेतु सारी दुनिया का नेतृत्व कर सकता है।
