ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

सुरक्षित एवं समावेशित शिक्षा निर्माण मे संस्था प्रधानों की दोहरी भूमिका- प्रजापत

जोधपुर, लोहावट उपखंड स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में सुरक्षित एवं समावेशी विद्यालय निर्माण तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न। ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों की तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा द्वारा सुरक्षित वातावरण जैसे संवेदनशील विषय पर जो यह मॉड्यूल तैयार किया गया है इसके तहत जिस प्रकार व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा आवश्यक है उसी प्रकार शिक्षा प्राप्त करने हेतु सुरक्षित परिवेश आवश्यक है। आर पी भारूराम चौहान ने कहा कि विद्यालय वह स्थान है जहां के भौतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, भावनात्मक एवं सकारात्मक बातों का प्रभाव विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है। केआरपी के रूप में बिड़दाराम विश्नोई ने बाल सरंक्षण अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की, धर्मपाल प्रजापत ने साइबर सुरक्षा व किशोरी मेले पर वार्ता दी, ओमप्रकाश सियाग ने प्रशिक्षित करते हुए कहा कि विद्यालय से जुड़े समस्त धारक भी विद्यालयों में विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के उन्नयन में विशेष भूमिका रखते हैं। वहीं मांगीलाल प्रजापत नें प्रशिक्षण के दौरान लैंगिक समता एवं समानता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लैंगिक असमानता को विद्यालय स्तर पर एवं समाज में समाप्त करने में संस्था प्रधान दोहरी भूमिका का निर्वहन करते हुए सुरक्षित वातावरण निर्मित कर विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे। कार्यशाला समापन समारोह में संस्था प्रधान सविता सबल ने अपने अनुभव साझा किए वही संस्था प्रधान महेश कुमार मेघवाल ने जेंडर संवेदनशीलता से जुड़ी रचना प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पालीवाल ने बड़े ही प्रभावी एवं रोचक तरीके से रचना प्रस्तुत कर सभी को बताया कि किस तरह बच्चों को विद्यालय में एक भयमुक्त वातावरण प्रदान कर उनको सिखाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button