ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

भू माफिया से जमीन कब्जा मुक्त करवाने की मांग, कहा- आंदोलन होगा तेज

एटा: एटा में भारतीय किसान यूनियन भानू के सदस्यों का जलेसर तहसील में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। दो विधवा महिलाओं को उनकी ज़मीन भू माफिया से मुक्त करवाकर कार्रवाई की मांग की जा रही है। महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिये यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लखन यादव के नेतृत्व में आन्दोलन और तेज कर दिया गया है।लखन यादव ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है। भू माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि जब तक पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहां कि तहसील प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, इसलिए न्याय ना मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस बीच किसान यूनियन के धरने से हरकत में आये जलेसर तहसील प्रशासन ने कल ही मौके पर जाकर ज़मीन की नाप तौल की। नाप तौल से दोनों पीड़ित महिलाएं संतुष्ट नहीं हुईं। उनका कहना था कि तहसील प्रशासन उनकी ज़मीन, जहां पर थी, वहां पर नाप न कर दूसरी जगह नाप कर रहा है।प्रदेश मीडिया प्रभारी लखन यादवलखन यादव ने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि योगी जी कहते हैं कि प्रदेश से गुंडे माफिया पलायन कर गए। पर यहां तो भू माफिया खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूँगा। एटा जिला मुख्यालय तक इस बात को ले जाऊँगा। उन्होंने यहां तक कहा कि चाहे पुलिस कि गोली से मारे जाए, पर हम महिलाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भू माफियाओं ने 20 बीघा चरागाह की जमीन कब्ज़ा कर रखी है।

Related Articles

Back to top button