क्रय केन्द्र पर धांधली का लगाया आरोप, कहा- रजिस्टर के बीच-बीच में छोड़ी गई जगह

मिर्जापुर: मिर्जापुर में धान खरीद को लेकर किसानों का प्रदर्शन।मिर्जापुर के जमालपुर में धान खरीद व्यवस्था को लेकर डीएम के दिए गए निर्देशों को केंद्र प्रभारी ने गंभीरता से नहीं लिया। जिससे दूसरे दिन बुधवार को साधन सहकारी समिति केंद्र जमालपुर में टोकन के लिए मनमाने ढंग से रजिस्टर में अंकित किये जाने पर रोष जताया। बीच-बीच में रजिस्टर क्रमांक में जगह छोड़े जाने को देखकर किसान भड़क गए और जमकर हंगामा किया।हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस और विभागीय अधिकारी किसानों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे। किसानों ने ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए क्रय पर मनमानी का आरोप लगाया। किसानों ने प्रभारी सचिव चन्द्र प्रकाश को हटाने की मांग करते हुए खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा। बताया कि साधन सहकारी समिति केंद्र जमालपुर में टोकन सिस्टम में हेराफेरी के साथ अपने प्रियजनों का नंबर पहले पेज पर लिख दिया गया। किसी भी किसानों को इसकी जानकारी नहीं दी गई।रजिस्टर में बीच-बीच में खाली रखी जगहउन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पटेल को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। बीच-बीच में क्रम संख्या को खाली रखा गया कि मौका देखकर अपने लोगों का नंबर अंकित किया जा सके। जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी, एसडीओ कोआपरेटिव और थाना प्रभारी को दी गई है। टोकन में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाते हुए अप्रशिक्षित कर्मचारी चन्द्र प्रकाश कई वर्षों से काम कर रहे है। जिसके द्वारा तमाम तरह की अनियमितता बनी रहती है।ये लोग रहे मौजूदइस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रधान सतीश सिंह, सुशील सिंह, किसान राकेश, रोशन सिंह, ओमप्रकाश,आदित्य सिंह, मनोज सिंह, अमित कुमार पटेल, चन्द्रभान,अभय, नंदलाल, पंचकोसी सिंह, चन्द्रावली, जयप्रकाश सहित जमालपुर, भड़ेवल,बहुआर,घरवाह, सिकंदरपुर गांव के तमाम किसान मौजूद रहे।