ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

सलमान के शो से कट हुआ इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, बिग बॉस 17 में शॉकिंग एलिमिनेशन

इंदौर।  टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बाॅस 17 में आए दिन कोई न कोई ड्रामे देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान के इस शो में आए मजबूत दावेदार का विनर बनने का सपना टूट गया है। इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट हुए थे, जिसमें विक्की जैन (Vicky Jain), नील भट्ट (Neil Bhatt), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और खानजादी उर्फ फिरोजा खान (Firoza Khan) शामिल हैं। इस शो में नील के मुताबिक विक्की, अभिषेक और खानजादी ने काफी लाइमलाइट लूटी है। लेकिन इसके बावजूद नील इस हफ्ते सुरक्षित हो गए हैं।

शो से बाहर हुईं ये स्ट्रांग कंटेस्टेंट

नील की जगह एक मजबूत कंटेस्टेंट बिग बाॅस 17 बाहर हो गया है। ये स्ट्रांग कंटेस्टेंट सिंगर-रैपर खानजादी हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से खानजादी घर से बाहर निकलने की जिद कर रही थीं। कई बार उन्हें सलमान ने डांट भी लगाई। अब आखिरकार खानजादी शो से बाहर हो गई हैं। दरअसल, बाॅटम 2 में दो सदस्य खानजादी और नील भट्ट थे। विक्की और अभिषेक को अच्छे खासे वोट मिले थे, जिसके कारण दोनों सेफ हो गए थे। शो की शुरुआत में खानजादी, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा समेत कई कंटेस्टेंट अपने मुंहफट अंदाज और झगड़ों के कारण काफी चर्चा में रहीं।

 

सलमान ने कई बार लगाई फटकार

कुछ दिनों बाद ही खानजादी का यह अंदाज फीका पड़ता नजर आया। इसके बाद अभिषेक के साथ उनकी नजदीकियां काफी चर्चा में रही हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले ही वे अपनी बीमारी की बातों को लेकर ब्रेकडाउन हो गई थीं। इस पर करण जौहर ने भी उनकी क्लास लगाई थी। तभी से वे बार-बार शो से बाहर जाने की रट लगा रही थीं। इतना ही नहीं, सलमान खान ने भी उन्हें घर से बाहर निकलने को कह दिया था। लेकिन वे नॉमिनेशन का वेट कर रही थीं। बता दें कि पिछले ही हफ्ते बिग बॉस 17 में कोरियन सिंगर औरा (Aoora) की एंट्री हुई है।

Related Articles

Back to top button