ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

रील बनाने के लिए तिंछाफाल में बंदर को मारा थप्पड़, युवक की तलाश कर रहा वन विभाग

इंदौर। वीडियो और रील बनाकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रसिद्धि पाने को लेकर युवाओं में एक अलग ही जुनून सवार है। कभी सड़क पर बाइक व कार से स्टंट करते नजर आते हैं तो कभी मेट्रो ट्रेन की भीड़ में नाचते दिखाई देते हैं। कई बार अपनी उटपटांग हरकत से दूसरों को परेशानी में बढ़ा देते है।

ऐसा ही एक वीडिया इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें इंदौर का एक युवक रील बनाने के चलते बंदर को जोरदार थप्पड़ मारता है, जिससे बंदर नीचे गिर जाता है। मामले की जानकारी वन विभाग के वरिष्ठ अफसरों को लगी है। गंभीरता दिखाते हुए अफसरों ने युवक की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली है। हालांकि इंदौर रेंज को फिलहाल अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने को कहा है।

इंदौर के पास तिंछाफाल की घटना

दरअसल इंस्टाग्राम पर मोटिवेशन वर्ड के नाम से बने अकाउंट से पंद्रह सेंकड का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो इंदौर के नजदीक तिंछाफाल में बनाना बताया है, लेकिन इसे कब शूट किया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। वीडियो में एक बंदर रेलिंग पर बैठा हुआ है। उसके पास एक युवक कुछ खाने का सामान लेकर पहुंचता है। उसे देखकर बंदर भी पास आता है और खाने लगता है। इसके बाद युवक अचानक उसके चेहरे पर थप्पड़ मार देता है। इससे बंदर रेलिंग से गिर जाता है और उठकर जंगल की तरफ भाग जाता है।

इंदौर वनमंडल को की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद रोहिताश्व पांडे ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) असीम श्रीवास्तव को शिकायत की है। अधिवक्ता अभिजीत पांडे ने इंदौर वनमंडल के डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी को लिखित आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। साथ ही युवक की पहचान बताने पर इनाम की घोषणा भी कर दी। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वन्यजीव को परेशान करने वाले युवक पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है युवक

घटना सामने आते ही डीएफओ सोलंकी ने साइबर सेल से संपर्क किया है। सूत्रों के मुताबिक युवक किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। इसके लिए महू रेंज की टीम को भेजा गया है। कुछ जानकारी वनकर्मियों को मिली है, लेकिन युवक की तलाश जारी है। डीएफओ सोलंकी ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाले युवक पर अज्ञात में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए है। युवक की तलाश में टीम भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button