Christmas 2023: सजने लगे गिरजाघर, मुस्कुराने लगा क्रिसमस का बाजार

इंदौर। क्रिसमस का पर्व अब समीप आ चुका है। इस रविवार शाम को गिरजाघरों में प्रार्थना के साथ ही क्रिसमस त्योहार की शुरुआत हो जाएगी। 25 दिसंबर के इस पर्व की तैयारी में गिरजाघर सजने लगे हैं और क्रिसमस से जुड़ी वस्तुओं का बाजार मुस्कुराने लगा है। हर जगह सैंटा क्लाज की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, ग्रिफ्टस, बेल आदि की साज-सज्जा है। सैंटा क्लाज की ड्रेस 500 रुपये से लेकर 1500 हजार रुपये तक में मिल रही हैं। उपहारों के लिए गिफ्ट स्टोर पर स्नो क्रिसमस ट्री, म्यूजिकल सैंटा क्लाज आदि सज गए हैं।
घूमता बर्फ का ट्री और लाइटिंग का मजा
गिफ्ट स्टोर के संचालक मुस्तफा ने बताया कि स्नो ट्री पहले साधारण आते थे। इस बार से स्नो ट्री घूमने वाला आया है और इसमें शानदार लाइटिंग है। इससे यह बिलकुल पहाड़ी इलाकों में लगे क्रिसमस पेड़ जैसा लगता है। कीमत 70 रुपये से 800 रुपये तक है। स्नो क्रिसमस ट्री आफिस या घर में टेबल पर रखने के लिए उपयुक्त होता है। इसके अलावा सामान्य क्रिसमस ट्री की भी मांग खूब रहती है।
गिरजाघरों में शुरू हुई तैयारियां
शहर में शिवाजी वाटिका स्थित व्हाइट चर्च, सेंट जोजेफ चर्च पाटनीपुरा, पालदा, स्कीम नंबर 78, विजय नगर, छावनी समेत अन्य मिलाकर कुल 15 चर्च हैं। इनमें कैथोलिक के नौ और प्रोटेस्टेंट के छह चर्च हैं। यहां गुरुवार से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रविवार शाम को अंग्रेजी में प्रार्थना के साथ क्रिसमस का त्योहार शुरू होगा।
इन उपहारों से सजा बाजार
डोमस सैंटा क्लाज : 299 रुपये से 699 तक
म्यूजिक सैंटा क्लाज : 1299 रुपये
1 से 7 फीट तक क्रिसमस ट्री : 70 से 9000 रुपये तक
स्नो क्रिसमस ट्री : 65 रुपये से 800 रुपये तक
लाइटिंग : 149 रुपये से 999 रुपये तक
सैंटा क्लाज ड्रेस : 500 से 1500 रुपये तक
1 फीट तक 3डी लाइट : 800 से 1200 रुपये तक
काफी मग या फोटो फ्रेम : 599 से 899 रुपये तक
गिगलिंग हैट : 599 से 900 रुपये तक
—