ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

Christmas 2023: सजने लगे गिरजाघर, मुस्कुराने लगा क्रिसमस का बाजार

इंदौर। क्रिसमस का पर्व अब समीप आ चुका है। इस रविवार शाम को गिरजाघरों में प्रार्थना के साथ ही क्रिसमस त्योहार की शुरुआत हो जाएगी। 25 दिसंबर के इस पर्व की तैयारी में गिरजाघर सजने लगे हैं और क्रिसमस से जुड़ी वस्तुओं का बाजार मुस्कुराने लगा है। हर जगह सैंटा क्लाज की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, ग्रिफ्टस, बेल आदि की साज-सज्जा है। सैंटा क्लाज की ड्रेस 500 रुपये से लेकर 1500 हजार रुपये तक में मिल रही हैं। उपहारों के लिए गिफ्ट स्टोर पर स्नो क्रिसमस ट्री, म्यूजिकल सैंटा क्लाज आदि सज गए हैं।

दरअसल, अब बाजार भी त्योहार की थीम के हिसाब से सजता है। यही वजह है कि रक्षाबंधन, करवा चौथ, दीपावली, भाईदूज के बाद अब बाजार क्रिसमस के लिए भी सज गया है। पाटनीपुरा, राजवाड़ा, मालवा मिल, सी-21 माल, फिनिक्स माल, सपना संगीता, सेंट्रल माल समेत कई जगहों पर क्रिसमस से जुड़ी सामग्री के स्टाल सज गए हैं। दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि दो साल से 15 साल तक बच्चों के लिए 250 रुपये से लेकर 2500 तक की सैंटा क्लाज की ड्रेस मिल रही है। वहीं केवल कैप की कीमत 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक है।
गिफ्ट स्टोर संचालक मोहम्मद हुसैन ने बताया कि इस बार क्रिसमस के लिए लोग उपहार में स्नो क्रिसमस ट्री, म्यूजिकल सैंटा क्लाज, 7 फीट ऊंचाई वाला क्रिसमस ट्री, काफी मग, इनबिल्ट लाइटिंग सैंटा क्लाज समेत कई चीजों को पसंद कर रहे हैं। गिरजाघरों में सजावट के साथ ही कार्पोरेट कार्यालयों में भी क्रिसमस को लेकर सजावट होने लगी है।

घूमता बर्फ का ट्री और लाइटिंग का मजा

गिफ्ट स्टोर के संचालक मुस्तफा ने बताया कि स्नो ट्री पहले साधारण आते थे। इस बार से स्नो ट्री घूमने वाला आया है और इसमें शानदार लाइटिंग है। इससे यह बिलकुल पहाड़ी इलाकों में लगे क्रिसमस पेड़ जैसा लगता है। कीमत 70 रुपये से 800 रुपये तक है। स्नो क्रिसमस ट्री आफिस या घर में टेबल पर रखने के लिए उपयुक्त होता है। इसके अलावा सामान्य क्रिसमस ट्री की भी मांग खूब रहती है।

गिरजाघरों में शुरू हुई तैयारियां

शहर में शिवाजी वाटिका स्थित व्हाइट चर्च, सेंट जोजेफ चर्च पाटनीपुरा, पालदा, स्कीम नंबर 78, विजय नगर, छावनी समेत अन्य मिलाकर कुल 15 चर्च हैं। इनमें कैथोलिक के नौ और प्रोटेस्टेंट के छह चर्च हैं। यहां गुरुवार से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रविवार शाम को अंग्रेजी में प्रार्थना के साथ क्रिसमस का त्योहार शुरू होगा।

इन उपहारों से सजा बाजार

डोमस सैंटा क्लाज : 299 रुपये से 699 तक

म्यूजिक सैंटा क्लाज : 1299 रुपये

1 से 7 फीट तक क्रिसमस ट्री : 70 से 9000 रुपये तक

स्नो क्रिसमस ट्री : 65 रुपये से 800 रुपये तक

लाइटिंग : 149 रुपये से 999 रुपये तक

सैंटा क्लाज ड्रेस : 500 से 1500 रुपये तक

1 फीट तक 3डी लाइट : 800 से 1200 रुपये तक

काफी मग या फोटो फ्रेम : 599 से 899 रुपये तक

गिगलिंग हैट : 599 से 900 रुपये तक

Related Articles

Back to top button