ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

परफॉर्म करते-करते अचानक स्टेज पर गिर पड़े सिंगर, मौके पर हुई 30 साल के पेड्रो हेनरिक की मौत

इंसान को कब क्या हो जाए, ये भगवान के सिवाए कोई नहीं जानता। आए दिन हम न्यूजपेपर, टीवी और सोशल मीडिया पर अचानक लोगों की मौत के मामले पढ़ते और सुनते रहते हैं। हाल ही में एंटरटेनमेंट जगत से ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसने लोगों का दिल तोड़ दिया है। बुधवार को ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की परफॉर्मेंस देते समय अचानक मौत हो गई और ये पूरा वाक्या वीडियो में कैद हो गया है। यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस सदमे में हैं।

दरअसल, बुधवार को 30 साल के पेड्रो ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। गाना गाते समय अचानक वो स्टेज पर गिर गए और बेहोश हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें पास के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि वो बहुत थके हुए हैं। वहीं, हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने रेडियो 93 से बातचीत में कहा कि सिंगर को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनकी जान गई। रिकॉर्ड लेबल ने सिंगर को एक अच्छा और खुशमिजाज इंसान भी बताया, जो सभी का दोस्त था।

पेड्रो हेनरिक अपने पीछे पत्नी Suilan Barreto और अपनी 2 साल की बेटी Zoe को अकेले छोड़ गए हैं।

बता दें, पेड्रो हेनरिक ने तीन साल की उम्र में सिंगिंग की शुरुआत की थी। 2015 में यूट्यूब पर कई वीडियो शेयर करने के बाद उनका प्रोफेशनल करियर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने एक लोकल बैंड में हिस्सा लिया था। 2019 तक बैंड के साथ रहने के बाद हेनरिक ने सोलो करियर की शुरुआत की। वहीं, गुरुवार को वो अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया प्रोजेक्ट रिलीज करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए।

Related Articles

Back to top button