अटल स्मारक के लिए फारेस्ट की एनओसी को जल्द मिलेगी क्लियरेंस

ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ग्वालियर में प्रस्तावित सबसे भव्य अटल स्मारक को तैयार करने का काम ग्वालियर की कंपनी को मिला है। अटल स्मारक का कंसेप्ट प्लान आचार संहिता से पहले जारी कर दिया गया था जिसके बाद अब ग्वालियर की जिस सुरम्य वन विभाग की सिरोल पहाड़ी पर यह तैयार होगा उसके वनविभाग की अनापत्ति लेने की कवायद शुरू हो गई है। 300 करोड़ के बजट से यह प्रोजेक्ट तैयार होगा जिसमें अटलजी को जानने के लिए संग्रहालय से लेकर उनसे जुड़ी हर चीज होगी। अत्याधुनिक ढंग से तैयार किए जाने वाले इस स्मारक का लुक पुरानी संसद जैसा दिखेगा। फारेस्ट एनओसी के लिए राज्य स्तर से प्रोसेस शुरू कर दी गई है। खास बात यह कि अटल स्मारक को लेकर अगले माह 25 दिसंबर को भूमिपूजन भी किया जा सकता है, क्योंकि इसी दिन अटलजी का जन्मदिन रहता है। यहां यह बता दें कि पिछली बार हुए विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में अटलजी की याद में भव्य अटल स्मारक तैयार किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद स्थल चयन और न्यास गठन में समय लगा और अब जाकर टेंडर की बारी आ पाई। यह 10 एकड़ में तैयार किया जाएगा जिसमें सोविनियर शाप, ई-लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, मल्टीपर्पस हाल, सेमिनार हाल, मीटिंग कक्ष, पुस्तकालय और लाइट एंड साउंड शो शामिल रहेगा। ग्रोविवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंसल्टेंसी कंपनी ने इसका डिजायन तैयार किया है। ग्वालियर की बंसल फर्म को यह टेंडर मिला है, वहीं इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले 20 करोड़ रुपये का फंड जारी भी किया जा चुका है।
कनीक, इतिहास,इफेक्ट सब होगा
- लाइट एंड साउंड शो: अटलजी से जुड़ा इतिहास और उनकी रचनाएं बताते हुए यह पूरा शो रहेगा जिसमें साउंड इफेक्ट आकर्षक रहेगा।
- वर्चुअल स्टेच्यू: वर्चुअल आर्ट के माध्यम से तकनीक के साथ अटलजी का वर्चुअल स्टेच्यू लोग देख सकेंगे।
- हिस्ट्री स्क्रीन्स: म्यूजियम में डिजिटल फुटप्रिंट से लेकर फिजिकल म्यूजियम रहेगा जहां अटलजी की यादों को संजोया जाएगा।
- सोविनयर शाप: सोविनयर शाप जिसमें गिफ्ट शाप शामिल रहेगी, इसमें अटलजी के चित्र से लेकर पोस्टकार्ड, किताबें,कपड़े,डेकोरेटिव आयटम,यह एंट्रेंस और एग्जिट दोनों ओर रहेंगी।
- ई-लाइब्रेरी: इसमें अटलजी के दस्तावेजों को डिजिटली सुनियोजित कर रखा जाएगा, साथ ही मैगजीन,किताबें आडियो फाइल्स और वीडियो फाइल्स भी उपस्थित रहेंगी।
- कैफेटेरिया: यहां आगंतुकों के लिए काफी और डिनर की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें फूड कोर्ट जैसी व्यवस्था कर कामन टेबल रहेंगी।
- मल्टीपर्पज हाल: इवेंट और एक्टिविटी के लिए मल्टीपर्पज हाल रहेगा और यह कंवेशन सेंटर की तरह कार्य करेगा।
- शेडो शो: इसमें शेडो शो भी रहेगा जो शेडो पपेटरी कहा जाएगा। इसमें अटलजी की छाया के साथ फोटो लिया जा सकेगा। ग्रीन स्क्रीन टेक्नोलाजी के जरिए यह होगा। इसके अलाव मीटिंग हाल और बुक लाइब्रेरी भी रहेगी।
ग्वालियर में सिरोल पहाड़ी पर प्रस्तावित अटल स्मारक के प्रोजेक्ट को लेकर टेंडरिंग हो गई है। ग्वालियर की फर्म को काम मिला है। वनविभाग की अनापत्ति लेने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है, ये जल्द हो जाएगी।
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एमडी, एमपी स्टेट टूरिज्म डेवलमेंट कार्पोंरेशन।