भोपाल में 80+ के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा शुरू, तीन दिन चलेगी प्रक्रिया

भोपाल । जिले में सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुगुर्ज और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मंगलवार से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान प्रक्रिया के लिए 13 नवंबर अंतिम दिन है, लेकिन जिले में तीन दिन का लक्ष्य रखा गया है। प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी कराने के लिए 113 टीमों का गठन किया गया है। मतदाताओं द्वारा बैलट पेपर से मतदान किया जा रहा है।
मतदान को लेकर उत्साह
घर से ही मतदान करने को लेकर बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। मतदानकर्मी घर-घर जाकर इनसे बैलेट पेपर के जरिए मतदान करा रहे हैं। शाहपुरा क्षेत्र के भारत नगर में ई-8/71 में रहने वाली शारदा देवी काशिव बुजुर्ग हैं और चलने-फिरने से लाचार हैं। उन्होंने बिस्तर पर लेटे हुए ही मतदान किया। अन्य जगहों पर जहां भी मतदानकर्मी पहुंचे, वहां बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दी जा रही सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले में कुल 27 हजार 89 मतदाता 80 साल से अधिक आयु वर्ग के हैं तो वहीं आठ हजार 47 दिव्यांग मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर इनको घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए इनकी स्वीकृति ली गई थी। इनमें से लगभग ढाई हजार मतदाताओं ने अपनी स्वीकृति थी। अब इन सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर बैलट पेपर से मतदान कराया जा रहा है। 09 नंवबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, जिससे कि हर तरह की जानकारी निर्वाचन कार्यालय के पास मौजूद रहे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी दलों के साथ मौजूद रहती है।
शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मतदान
इसके लिए कुल 113 टीमों का गठन किया गया है। यह मतदान प्रक्रिया तीन दिन तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगी। हालांकि घर से मतदान की अंतिम तारीख 13 नवंबर है, लेकिन हमने तीन दिन का लक्ष्य रखा है। इसके बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बताया गया है।