आचार संहिता के बाद एक्शन में प्रशासन, हूटर लगे सात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, दो दिन में हटाए छह हजार बैनर-पोस्टर

दो दिन में हटाए छह हजार बैनर-पोस्टर, 500 स्थानों पर की पुताई
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम अमले ने दो दिन में छह हजार से नेताओं और सरकारी योजनाओं से संबंधित बैनर-पोस्टर हटा दिए हैं। जबकि 500 से अधिक स्थानों पर दीवार लेखन के ऊपर पुताई की गई। इसके साथ ही होर्डिंगों के ऊपर पेपर चिपकाए जा रहे हैं, जिससे भूमिपूजन व लोकार्पण के लिए लगाए गए बोर्ड के विज्ञापन नजर नहीं आएं।
सोमवार को आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम ने जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी 21 जोन में बैनर-पोस्टर निकालने का काम शुरु कर दिया था। पहले दिन शहर में सार्वजनिक स्थलों से 3500 से अधिक बैनर-पोस्टर हटाए गए थे, जबकि 300 स्थानों पर पुताई की गई थी। इसी तरह मंगलवार को 2500 से अधिक फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, झंडे, बोर्ड इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री हटाई तथा 200 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई । इसके लिए जोन स्तर पर जोनल अधिकारी, एएचओ, सिविल व जलकार्य शाखा के इंजीनियरों के साथ होर्डिंग शाखा के कर्मचारियों को लगाया गया है।
भोपाल पुलिस ने निकाला व्यापक फ्लैग मार्च
उधर, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 सुंदर सिंह कनेश के नेतृत्व में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। 27 फोर व्हीलर वाहनों में 180 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा इन संवेदनशील क्षेत्रों व मार्ग के 130 किलोमीटर दायरे में निकाला गया। इसका शुभारंभ पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से दोपहर 4 बजे किया जाकर अरेरा हिल्स थाना होते हुए, विधान सभा, एमपी नगर,बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति, रानी कमलापति स्टेशन होते हुए चुना कोलार तिराहा, खजूरी थाने पर रात्री दस बजे समाप्त समाप्त हुआ