आपूर्ति की किल्लत होने से मूंगफली तेल बढ़कर 1900 रुपये बिका

इंदौर । प्लांटों को कच्चा माल सुगमता से नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल का पिलान बेहद कम हो रहा है, जिससे बाजार में मूंगफली तेल की भारी शार्टेज बनी हुई है। वहीं, त्योहारों की वजह से मूंगफली तेल में मांग का दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे मूंगफली तेल की कीमतों में एकतरफा तेजी का वातावरण बना हुआ है। सोमवार को मूंगफली तेल इंदौर 20 रुपये और बढ़कर नीचे में 1870 तथा ऊपर में 1900 रुपये और मुंबई मूंगफली तेल 1850 प्रति दस किलो पर पहुंच गया।
दूसरी ओर सोया तेल में ग्राहकी कुछ कमजोर देखने को मिली है, जिससे सोया तेल के दामों में स्थिरता रही। सोया तेल इंदौर 885-890, पाम तेल इंदौर 885 रुपये प्रति दस किलो बोला गया। डीसीई और सीबीओटी सोया तेल में कमजोरी के साथ-साथ पाम के अधिक स्टाक के चलते केएलसी 76 अंक माइनस पर कारोबार करती देखी गई। भारत का अगस्त में पाम तेल आयात 3.87 फीसद बढ़कर 11.28 लाख टन पहुंच गया।
अब तक सितंबर में मलेशिया से पाम तेल का निर्यात नौ प्रतिशत से 12 प्रतिशत कमजोर है। हालांकि, उत्पादन कमजोर है लेकिन धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है। कांडला पाम में कुछ गिरावट के संकेत है। मंडियां बंद होने से प्रदेश में सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर दर्ज की गई। कपास्या खली की आवक कम होने से भाव में सुधार रहा।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1870-1900, मुंबई मूंगफली तेल 1850, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 885-890, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 840-845, इंदौर पाम 885, मुंबई सोया रिफाइंड 890, मुंबई पाम तेल 820, राजकोट तेलिया 3060, गुजरात लूज 1900, कपास्या तेल इंदौर 885 रुपये।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम – अवी एग्री 5025, बैतूल 5100, बंसल 5000, धानुका सोया नीमच 5075, धीरेंद्र सोया 5090, दिव्य ज्योंति 4975, केएन एग्री इटारसी 5000, लाभांशी देवास 5000, आइडिया लक्ष्मी देवास 5000, खंडवा 5000, नीमच प्रोटीन 5075, प्रकाश 5050, पतंजलि फूड 5000, प्रेस्टीज 5050, रामा धरमपुरी 4950, सांवरिया इटारसी 5050, श्रीमहेश ऑयल 4950, सोनिका 5000, स्नेहिल देवास 5050, अंबिका कालापीपल 5000, विप्पी 4980 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 2000, देवास 2000, उज्जैन 2000, खंडवा 1975, बुरहानपुर 1975, अकोला 3000 रुपये।