ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

नशे के खिलाफ अभियान, सात महीनों में गिरा अपराध का ग्राफ

नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और नशेड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम के बाद से अपराध के ग्राफ में लगातार गिरावट हो रही है। सात महीनों के दौरान बीते साल की तुलना में अपराधिक घटनाओं में 11 प्रतिशत की कमी आई है। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और कोटपा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ शुरू किए गए निजात अभियान को आगे बढ़ाते हुए जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा गया। साथ ही नशे की गिरफ्त में आए लोगों की काउंसिलिंग कराई जा रही है। साथ ही कुछ लोगों का उपचार कराया जा रहा है। अभियान के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई। लगातार कार्रवाई के कारण अपराध के ग्राफ में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है।

बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध निजात अभियान से अपराधों में हो रही लगातार कमी। मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं कम हुई है। साथ ही चोरी और नकबजनी की घटनाएं कम हुई। जिले में मारपीट की घटनाओं में 11 प्रतिशत कमी आई है। वहीं, चाकूबाजी की घटनाएं 75 प्रतिशत कम हुए हैं। हत्या के प्रयास मामले 70 प्रतिशत और हत्या के मामले में 33 प्रतिशत कमी आई। अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की गई। इसके कारण सड़क हादसों में भी कमी आई है। चोरी और नकबजनी के मामले 18 प्रतिशत कम हुए।

दो हजार से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम

नशे के कारोबारियों के खिलाफ फरवरी माह में निजात अभियान शुरू किया गया। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। फरवरी महीने में 290, मार्च में 218, अप्रैल में 505, मई में 438, जून में 455, जुलाई में 316, अगस्त में 311 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें अलग-अलग स्वयं सेवी संगठनों व शैक्षणिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ तीन हजार से ज्यादा केस, एक करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

निजात अभियान के दौरान नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान सात महीनों में आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन हजार 114 मामले दर्ज किए गए। इन मामलाें में तीन हजार 257 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 475 लोगों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 12 हजार 625 लीटर शराब जब्त की। वहीं, सात क्विंटल गांजा, 15 ग्राम चरस समेत अन्य नशीले पदार्थ और दवाईयां जब्त की गई। जब्त नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत एक करोड़ 14 लाख से अधिक है।

Related Articles

Back to top button