ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

मानसून से तरबतर प्रदेश, कई शहरों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी

भोपाल । अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार-सोमवार को भी अच्छी बारिश होगी। विशेषकर उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। उधर, शनिवार रात राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा हुई। इस दौरान शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी।

चौबीस घंटों में बारिश का हाल

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नर्मदापुरम में 100.8, पचमढ़ी में 77.8, छिंदवाड़ा में 65.6, रायसेन में 56, भोपाल (शहर) में 51.1, बैतूल में 43.8, इंदौर में 39.7, दमोह में 36, भोपाल (एयरपोर्ट) में 35.1, उज्जैन में 32.2,रतलाम में 31, दतिया में 24.8, नौगांव में 22, टीकमगढ़ में 19, गुना में 14.4, सागर में 11.8, ग्वालियर में 9.8, सतना में 7.9, उमरिया में 7.8, धार में 5.6, सीधी में 5.2,शिवपुरी में पांच, मलाजखंड में 3.8, नरसिंहपुर में तीन, जबलपुर में 2.4, रीवा में 2.4, खजुराहो में दो, मंडला में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई।

ये मौसम प्रणालियां सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मप्र एवं उससे लगे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी मप्र पर बने चक्रवात से पूर्वी मप्र से होकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है।

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि रविवार-सोमवार को उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। प्रदेश के शेष क्षेत्रों में मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। बता दें कि इस सीजन में एक जून से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 756.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जो सामान्य वर्षा (862.5 मिमी.) की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। हालांकि हाल ही में सिर्फ पांच दिन की वर्षा ने सामान्य वर्षा में सात प्रतिशत तक की भरपाई कर दी है। पांच सितंबर को प्रदेश में सामान्य से 19 प्रतिशत तक कम वर्षा की स्थिति बनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button