ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

कम वर्षा के कारण बड़ा तालाब व कलियासोत-केरवा डैम 25 प्रतिशत खाली

भोपाल। मानसून में कम वर्षा का असर जलाशयों में दिखने लगा है। पिछले वर्ष जहां सितंबर तक बड़ा तालाब फुलटैंक लेवल में पहुंचने की वजह से तीन बार गेट खोले गए थे, लेकिन इस बार अभी तक 25 प्रतिशत खाली है। यही हालत केरवा, कलियासोत व कोलार डेम की है। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि अब वर्षा रुक भी जाए, तो बीते दो वर्ष तक जलापूर्ति करने के लिए जलाशयों में पर्याप्त पानी आ चुका है।

बता दें कि सीहोर में वर्षा होने पर कोलांस नदी का पानी बड़े तालाब में बहकर आता है। इसी से बड़े तालाब का पेट भरता है। वहीं यह पानी आगे केरवा व कलियासोत डेम तक पहुंचता है, जिससे इनका जलस्तर भी बढ़ता है। लेकिन इस बार भोपाल समेत आसपास के जिलों में कम वर्षा होने से कोलांस नदी उफान पर नहीं आइ, जिससे बड़े तालाब फुलटैंक लेवल से ढाई फीट दूर है। अब जिस प्रकार वर्षा हो रही है, उससे इस बार बड़े भदभदा, केरवा और कलियासोत डेम के गेट खुलना मुश्किल है। हालांकि कोलार डेम के जलभराव क्षेत्र में अधिक वर्षा होने से एक बार दो गेट खोले गए, लेकिन यह भी अभी सात फीट से अधिक खाली है।

शहर में प्रतिदिन 440 एमएलडी पानी की आपूर्ति

शहर में प्रतिदिन 440 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) पानी की जलापूर्ति की जाती है। इसमें कोलार डैम से 40 प्रतिशत, नर्मदा से 30 प्रतिशत, बड़ा तालाब से 25 प्रतिशत और केरवा डैम से शहर के 5 प्रतिशत हिस्से में जलप्रदाय किया जाता है। शहर में कुल 2.30 लाख नल कनेक्शन हैं। इसके जरिए नगर निगम घर-घर तक सुबह और शाम को पानी पहुंचाता है।

बड़े तालाब में दो वर्ष तक जलप्रदाय लायक पानी

इधर निगम के जलकार्य विभाग में एई अजय सोलंकी ने बताया कि बड़े तालाब से प्रतिदिन 3.5 एमसीएफटी पानी की सप्लाई की जाती है। ऐसे में एक जून 2024 तक 1,037 एमसीएफटी पानी की जरुरत होगी। जबकि बड़ तालाब में डेड स्टोरेज से 2700 एमसीएफटी पानी अधिक आ चुका है। जो आगामी दो वर्षों के लिए पर्याप्त है। वहीं केरवा और कोलार में भी जलप्रदाय के लिए पर्याप्त पानी है।

पिछले वर्ष 24 जुलाई को खोले गए थे गेट

पिछले वर्ष 10 जुलाई 2022 तक सीहोर में पर्याप्त वर्षा हुई थी, जिससे एक वर्ष पहले बड़े तालाब का जलस्तर फुल टैंक लेवल से दो फीट कम था। वहीं 24 जुलाई 2022 को बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने की वजह से भदभदा डेम के सात गेट खोले गए थे। इसके साथ ही अतिवृष्टि होने से देर रात केरवा, कलियासोत व कोलार डेम के गेट भी खोलना पड़ा था।

जलाशयों की स्थिति

जलाशय – फुल टैंक लेवल – न्यूनतम जलस्तर – वर्तमान जलस्तर

बड़ा तालाब – 508.04 – 505.80 – 507.24

केरवा – 509.93 – 500.79 – 508.01

कलियासोत – 505.57 – 486.16 – 503

कोलार – 462.20 – 432.93 – 457.98

Related Articles

Back to top button