बिकवाली के दबाव से चांदी 1050 रुपये टूटी, सोना भी घटा

इंदौर। शेयर मार्केट में फिर मजबूती आने के कारण बड़े निवेशकों का रुझान इसमें बढ़ने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कई छोटे और बड़े निवेशकों की बिकवाली बढ़ गई है, जिससे कामेक्स पर सोना आठ डालर टूटकर 1938 डालर प्रति औंस और चांदी 28 सेंट घटकर 24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इधर, भारतीय बाजार में फिलहाल कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है। वहीं, विदेशी मंदी के कारण इंदौर में भी सोना कैडबरी आंशिक घटकर 60600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1050 रुपये घटकर 73300 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर भी फिलहाल खरीदार बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1938 तथा नीचे में 1932 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.00 व नीचे में 23.48 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 60600 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60850 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55740 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 60675 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73300 रुपये, चांदी टंच 73500 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73600 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 74350 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60950 रुपये तथा सोना रवा 60900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं चांदी चौरसा 73600 रुपये तथा चांदी टंच 73700 रुपये प्रति किलो बोली गई।