मध्यप्रदेश
मप्र के सीएम शिवराज ने मैहर को की जिला बनाने की घोषणा, प्रक्रिया भी शुरू

मैहर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज से ही मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा कर दी है । जिसके बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है । सभा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह मंत्री रामखेलावन पटेल सहित अनेक नेता मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि हम मैहर को जिला बनाने की घोषणा नहीं कर रहे, आज से जिला बनाने की कार्यवाही शुरू कर रहे।