मुख्य समाचार
मुरैना के बागचीनी में घरेलू विवाद में तीन लोगों की हत्या पति बना हैवान।
मुरैना घरेलू हिंसा में तीन की गोली मारकर की हत्या,पति त्रिलोकी परमार ने पत्नी राखी , साली व साले पुष्पराज तोमर को मारी गोली, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बागचीनी थाना पुलिस , एक घायल को लाया गया जिला चिकित्सालय मुरैना, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, शव को पहुंचाया पोस्टमार्टम हाउस, घटनास्थल पर ही दो की हो गई थी मौत, दोनों के शवों को पहुंचाया जोरा चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए, सुबह पति त्रिलोकी परमार व पत्नी राखी के बीच हुआ था विवाद,साला व साली समझाने पहुँचे थे आरोपी त्रिलोकी परमार के घर,समझाईश के दौरान फिर हुआ विवाद, त्रिलोकी परमार ने तीनों को मारी गोली,बागचीनी थाना क्षेत्र के बागचीनी बस स्टैंड की घटना, पुलिस जांच में जुटी।
