फ्लाइट में एयरहोस्टेस और महिला यात्रियों की खींच रहा था अश्लील फोटो, DCW का दिल्ली पुलिस और DGCA को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने एक उड़ान में कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर दिल्ली पुलिस और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम पर सामने आए घटना से संबंधित वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया है। इसने कहा कि कथित घटना 16 अगस्त को दिल्ली-मुंबई स्पाइसजेट उड़ान में हुई थी। आयोग ने कहा, ‘‘व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में आरोप है कि एक यात्री विमान में सवार महिलाकर्मी और अपनी महिला सह-यात्री की अश्लील तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था।
बताया गया है कि जब यात्री के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें विमान में सवार महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं।” DCW ने कहा कि उसने मामले में पुलिस उपायुक्त, IGI एयरपोर्ट और DGCA के महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने दिल्ली पुलिस और DGCA से 23 अगस्त तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘उड़ानों में यौन उत्पीड़न की शिकायतें बढ़ रही हैं। यह अस्वीकार्य है। इस विशेष मामले में प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और मामले की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।”