ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

स्मार्ट क्लास के एलईडी पैनल से गैस लीक दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार हालत खतरे से बाहर

संत हिरदाराम नगर । गांधीनगर स्थित एक निजी स्कूल के कक्ष में चल रही स्मार्ट क्लास के बीच अचानक एलईडी पैनल से धुआं उठने लगा। कुछ बच्चों ने सांस में तकलीफ एवं उल्टी होने की शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर हैं। कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर के चिल्ड्रंस होप गर्ल्स स्कूल में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कक्षा संचालन के दौरान ही धुएं का गुब्बार उठा। वहां बैठी छात्राओं ने पहले उल्टी होने एवं बाद में सांस में तकलीफ होने की शिकायत की। सूचना मिलने पर प्रबंधन ने तत्काल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। क्षेत्र के पार्षद लक्ष्मण राजपूत ने भी मौके पर पहुंचकर कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चों के अनुसार अचानक ऐसा लगा किगैस रिसन हो रही है। कुछ छात्राओं को खांसी होने लगी। इस स्कूल का संचालन करने वाली समिति के पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। छात्राओं को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया फिर अस्पताल पहुंचाया। डीके अस्पताल में करीब आधा दर्जन छात्राओं का उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के डायरेक्टर डा. दुर्गेश खेमचंदानी के अनुसार छात्राओं का इलाज किया जा रहा है सभी स्वस्थ हैं। जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। पूर्व विधायक जितेंद्र डागा एवं जीतू बलुआ भी छात्राओं से मिलने पहंुंचे।

स्कूल में जांच करने पहुंचे इंजीनियर

स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद इंजीनियरों को बुलाया। एक एलईडी बंद मिली लेकिन गैस रिसन होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। संचालन समिति के सचिव एसी साधवानी के अनुसार स्कूल के पास ही कचरे का ढेर है वहां से भी धुआं आ रहा था हो सकता है उसी कारण छात्राएं बीमार हुई हैं। संस्थान की और से सभी का इलाज कराया जा रहा है। करीब दो दर्जन बच्चे प्रभावित हुए थे। शिक्षा विभाग की टीम भी स्कूल पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button