ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

देवास में इंटरनेट पर महिलाओं के अश्लील फोटो डालकर वसूली के बढ़े मामले

देवास । इंटरनेट मीडिया के उपयोग को लेकर आए दिन स्थानीय पुलिस से लेकर राज्य साइबर सेल तक अलग-अलग एडवाइजरी जारी करती है। यह एडवाइजरी इंटरनेट मीडिया के सुरक्षित उपयोग को लेकर होती है, लेकिन वीडियो और मीम्स को लाखों में व्यू मिलते हैं और एडवाइजरी को देखने के बाद शेयर करने वालों की संख्या कम होती है।

देवास में इंस्टाग्राम पर फोटो डाल वसूली की वारदात

एडवायजरी पर ध्यान नहीं देने के कारण लोग धोखे का शिकार हो रहे हैं। देवास में इंस्टाग्राम पर अश्लील चित्र डालकर वसूली के मामले में यह बात फिर उजागर हुई है। मामले में पुलिस ने फिर अपील की है कि सावधानी से इंटरनेट मीडिया का उपयोग करें। देवास शहर में अच्छे परिवारों की महिलाओं के फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर बहुप्रसारित कर रुपये वसूली का मामला सामने आया है।

महिलाओं के फोटो लेकर डाल रहे इंस्टाग्राम पर

इंटरनेट मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर देवास होटिक नामक अकाउंट से यह सब किया जा रहा है। महिलाओं के फेसबुक या अन्य इंटरनेट मीडिया से फोटो लेकर उनके चेहरे को अश्लील फोटो पर लगाया जा रहा है। देवास के कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने दो दिन पहले प्रकरण दर्ज करवाया। सूत्रों के अनुसार इसी प्रकार अन्य लोग भी फंसे हैं, लेकिन वे लोकलाज के कारण पुलिस तक नहीं पहुंच रहे हैं। कुछ पीड़ितों ने तो ब्लेकमेलर को फोटो हटाने के एवज में रुपये भी दिए हैं। इसे कई मामले जिले में हैं।

पुलिस करती रहती है लोगों से अपील

इस प्रकार की धोखाधड़ी को देखते हुए राज्य सायबर पुलिस व स्थानीय पुलिस कई बार अपील और एडवायजरी जारी करती है। मुख्य रूप से एडवायजरी में महिलाओं को इंटरनेट मीडिया उपयोग के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपनी प्रोफाइल को लाक रखने और अनजान से मित्रता नहीं करने की सलाह भी दी जाती है।

अपनी प्राइवेसी सेटिंग का करें उपयोग

सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए कई तरह के तरीके आजमाए जा सकते हैं। एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि मुख्य रूप से अनजान लोगों से बात न करने और प्राइवेसी सेटिंग का उपयोग करने से काफी परेशानियों से बचा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व देवास में एक निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी भी इंटरनेट मीडिया के धोखे में फंस गए थे। कुछ समय पूर्व भी सायबर फ्राड को लेकर पुलिस ने पोस्टर बहुप्रसारित किए थे। एसपी ने कहा कि किसी भी घटना को लेकर घबराएं नहीं और तत्काल निकटतम पुलिस थाने में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button