ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

लापरवाही की चैनलों में फंसकर खाली रह गया इंदौर का बिलावली तालाब

इंदौर। पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए जब दुनिया गंभीर हो रही है, ऐसे में इंदौर नगर निगम की लापरवाही से बारिश का लाखों गैलन पानी बेजा बहकर बर्बाद हो गया है। यह वह पानी था, जिसे शहर की चार से पांच लाख आबादी को प्रभावित करने वाले खंडवा रोड स्थित बिलावली तालाब को पूरा भर सकता था। यदि नगर निगम सही समय पर इस तालाब में बारिश का पानी लाने वाली चैनलों को साफ कर देता, तो यह पानी इस तालाब में भर जाता। किंतु चैनलें साफ नहीं हुई, नतीजतन तालाब का कंठ अब तक खाली है। बीते वर्ष 1 अगस्त 2022 को तालाब जितना भर चुका था, इस बार उससे कहीं कम भर सका है। ऐसा भी नहीं कि बारिश कम हुई क्योंकि यशवंत सागर ओवरफ्लो हो चुका है और अन्य तालाबों में भी पानी आ चुका है। लेकिन बिलावली है कि निगम की लापरवाही की चैनलों में फंसकर खाली रह गया है।

शहर के बाशिंदों की प्यास बुझाने वाले बिलावली तालाब में पानी लाने वाली चैनलें कई जगह ब्लाक होने से बंद हैं। इनकी सफाई नगर निगम द्वारा अब तक नहीं की गई है। इससे बारिश का आधा सीजन बीतने के बाद भी बिलावली तालाब पानी से लबालब नहीं हो सका है। राऊ की तरफ कमल कालोनी से आने वाली चैनल तो इतनी अवरूद्ध है कि इससे जो पानी तालाब में आ सकता था, वह यहां न आकर सड़कों पर बेकार ही बह गया। यदि इस पानी की कीमत आंकी जाए तो यह करोड़ों रुपये में होगी।
इंदौर पूछता है कि शहर को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलने के लिए विवश करने वाला इसका दोषी कौन है? बिलावली तालाब के आसपास के रहवासियों ने तालाब खाली देखकर नगर निगम को शिकायत भी की, इसके बावजूद चैनल की सफाई नहीं की गई है। ये हालात उस शहर में हैं, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक वर्ष होने का उत्सव मनाया है, किंतु इस उत्सव में बिलावली की बिलबिलाहट कहीं गुम हो गई है।
रहवासियों का कहना है कि जो निगम नर्मदा नदी का पानी इंदौर तक लाने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च करता है, वही निगम अपने शहर में हुई बारिश के बेशकीमती पानी को सहेजने के बजाय बर्बाद होने देता है। यह अक्षम्य अपराध है। इसका खामियाजा गर्मी के दिनों में बिलावली तालाब से जुड़े लाखों लोगों को उठाना पड़ेगा।

जबकि भर चुके हैं अन्य तालाब

शहर में सामान्य औसत वर्षा का आंकड़ा 35 इंच के करीब है। इस वर्ष अब तक 22 इंच पानी बरस चुका है। इतनी वर्षा से सिरपुर सहित अन्य तालाब लबालब हो चुके हैं। किंतु बिलावली तालाब का दुर्भाग्य है कि चैनलों की सफाई नहीं होने से इस तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। चैनलों में कहीं मिट्टी तो कहीं पक्के निर्माण के कारण पानी नहीं आता और वह बहकर कहीं ओर निकल जाता है। शहर के कोटे की आधी बारिश होने के बावजूद इस तालाब का सूखा होना प्रश्नों के घेरे में है। तालाब तक पानी पहुंचाने वाली चैनलें जगह-जगह ब्लाक होने के बावजूद नगर निगम की नींद है कि टूटती नहीं।

लाखों लोगों की प्यास बुझाता है तालाब

करीब 140 वर्ष पहले शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बिलावली तालाब को बनाया गया था। रणनीति कुछ ऐसी थी कि आसपास के पहाड़ी व मैदानी इलाकों से पानी बहकर इसमें आएगा और यह वर्षभर इंदौर की जनता को पानी देगा। किंतु इस रणनीति पर निगम की निद्रा भारी पड़ रही है। वर्षाकाल का आधा सीजन बीतने को है, फिर भी तालाब आधा भी नहीं भर पाया है। विगत वर्ष इस समय तक तालाब आधा भर गया था। इस बार बारिश की स्थिति सामान्य रहने के बाद भी बिलावली का खाली रह जाना तेजतर्रार माने जाने वाले निगम के लिए सोचने का विषय है।

चैनल की राह में हैं अवरोध

बिलावली तालाब में लिंबोदी, निहालपुर मुंडी, बीजलपुर, कैलोद, करताल, राऊ और मोरोद की ओर से पानी आता है। यह पानी विभिन्न चैनलों से होते हुए इस तालाब तक पहुंचता है। इनमें से कई चैनलें सिकुड़ गईं हैं, तो कई को मिट्टी और अन्य अवरोधों ने अवरुद्ध कर दिया है। प्रतिवर्ष बारिश के पहले इन चैनलों की सफाई की जाती है, किंतु इस बार ठीक से सफाई न होने से ये चैनलें वर्षा के पानी को तालाब तक नहीं पहुंचा पा रहीं। इससे वर्षा का पानी तालाब तक पहुंचने के स्थान पर सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। तालाब के आसपास हुए निर्माण भी इसमें अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं।

…जबकि अन्य तालाब हुए ओवरफ्लो

शहर में अब तक हुई 22 इंच वर्षा से जहां अन्य तालाब पूरे भरने को हैं, वहीं यशवंत सागर तो पूरा भरकर ओवरफ्लो भी हो गया है। किंतु इसके उलट 34 फीट गहरा बिलावली तालाब अब तक खाली है। बता दें कि बिलावली तालाब से रोजाना तीन एमएलडी पानी जलप्रदाय किया जाता है, ऐसे में इस तालाब का भरना पूरे शहर की आबादी के लिए अत्यंत जरूरी है। यदि यह तालाब खाली रह गया, तो इसका दबाव अन्य तालाबों या नर्मदा की सप्लाय पर पड़ेगा। तालाब के नहीं भरने से आसपास की कालानियों के रहवासियों को नर्मदा के पानी पर निर्भर रहना पड़ेगा।

यह सही है कि बिलावली तालाब अभी अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं भरा है, किंतु बारिश पर्याप्त नहीं होने से यह खाली है। इसकी चैनल की सफाई कर मिट्टी हटा दी गई है। यशवंत सागर तालाब में गंभीर नंदी के कारण ज्यादा पानी आया, जबकि लिंबोदी, सिरपुर और बिलावली तालाब अभी खाली हैं।

– सुनील गुप्ता, इंजीनियर, नगर निगम

Related Articles

Back to top button