मध्यप्रदेश
सिमरोल के पास लोधिया कुंड में गिरी कार लोगों ने बचाई पिता-बेटी की जान

महू। सिमरोल क्षेत्र के पास रविवार शाम को एक कार कुंड में गिर गई। कार में पिता और बेटी थी। कार गिरते ही आस-पास के लोग भी पानी में कूदे और दोनों की जान बचाई। यह घटना लोधिया कुंड की बताई जा रही है। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वहां मौजूद पर्यटक कुंड में कूदे और दोनों की जान बचाई
जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम 5 बजे की है। सिमरोल से करीब 20 किमी दूर लोधिया कुंड के किनारे कार पार्क कर रखी थी। कार में 12 साल की किशोरी थी और उसके पिता था, मां बाहर खड़ी थी। पार्किंग के समय कार का हैंड ब्रेक नहीं लगा और कार फिसलते हुए सीधे कुंड में गिर गई।
जैसे ही कार गिरी वहां मौजूद पर्यटक भी कुंड में कूदे और पिता-बेटी की जान बचाई। गिरने से दोनों घायल हो गए थे, बाहर निकालकर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।