कैसा हो रेलवे स्टेशन सुविधाओं को लेकर अब आप भी दे सकेंगे सुझाव

रतलाम। अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के 1000 स्टेशनों का कायाकल्प करने किया जा रहा है। स्टेशनों पर विकास व सुविधाओं को लेकर यात्रियों की मंशा व मांग के अनुसार काम हो, इसके लिए रेलवे ने आमजन को मुहिम से जोड़ने की तैयारी है। रेलवे की एजेंसी क्रिस ने सुझावों के लिए एक फार्म का लिंक जारी किया है, इसमें आनलाइन ही रेलवे स्टेशन आने-जाने के रास्ते, डिजाइन, सिटी सेंटर, वेटिंग हाल आदि को लेकर सुझाव दिए जा सकेंगे। अच्छे सुझावों को रेलवे अपनी योजना में शामिल करेगा।
यात्रियों से फीडबैक लेकर आगे बढ़ाएंगे योजनाएं
दरअसल सफर के दौरान यात्रियों को किस तरह की सुविधाएं ट्रेन व स्टेशन पर मिलना चाहिए, ये यात्री ही अच्छे से बता सकते हैं। कई बार यात्रियों को अपनी समस्या के निराकरण के तरीके की जानकारी भी रहती है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं रहती है, कि इसे कहां बताया जाए।
यही वजह है कि अब फीडबैक लेकर रेल प्रशासन अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाएगा। आनलाइन फार्म में नाम, पता, मोबाइल और ईमेल की जानकारी के बाद सुझाव से संबंधित स्टेशन का नाम और उसके बाद अपने सुझाव क्रमवार दिए जा सकेंगे।
इस तरह से दे सकेंगे सुझाव
स्टेशन पर सूचना हाल, शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली जानकारी, ऐतिहासिक घटनाओं, दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन, महिला और बच्चों आदि के लिए सुविधाओं का उल्लेख सुझाव में किया जा सकेगा।
इसके साथ ही स्टेशन के आर्किटेक्चर, सिटी सेंटर बनाने, आने-जाने के रास्ते, स्टेशन के दोनों साइड को जोड़ने, प्रवेश द्वार की संख्या, वेटिंग हाल को सुधारने के बारे में सुझाव दे सकते हैं। आनलाइन फार्म https://indianrailways.gov.in/railwayboard/FeedBackForm/index.jsp लिंक पर भरा जा सकता है।
मंडल के 18 स्टेशनों को मिलेगा नया रूप
अमृत भारत स्टेशन योजना में रतलाम मंडल के रतलाम सहित 18 स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलवे में गतिशक्ति विभाग इसकी मानीटरिंग कर रहा है। स्टेशन का मास्टर प्लान बनाने के साथ ही अलग-अलग काम हो रहे हैं। दिसंबर तक सभी स्टेशनों को नया रूप देने की तैयारी है। रतलाम, देवास, नागदा, नीमच, मंदसौर, बेरछा, अकोदिया, खाचरौद, मक्सी, मेघनगर, शुजालपुर, सीहोर, लक्ष्मीबाई नगर, लीमखेड़ा, चंदेरिया, दाहोद, इंदौर, उज्जैन को भी संवारा जा रहा है।
इसमें स्टेशन पर रूफ प्लाजा, बेहतर कैफेटिरिया, 5-जी इंटरनेट सुविधा, स्टेशन तक मार्गों का चौड़ीकरण, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। इन सब कामों के लिए सुझाव लिए जा रहे हैं।
स्टेशनों पर विकास व सुविधा्ओं को लेकर सुझाव के लिए रेलवे ने आनलाइन लिंक जारी है। आमजन उस लिंक पर जाकर सुझाव दे सकते हैं। – खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रेल मंडल रतलाम