मुख्य समाचार
ग्वालियर कलेक्टर ने दूधवाले को पानी मिलाते देखा दी हिदायत आगे से ऐसा हुआ तो कार्रवाई करेंगे।
ग्वालियर मॉर्निंग वॉक पे निकले कलेक्टर, दूधिया को दी हिदायत ग्वालियर कलेक्टर कल जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो ढेगदा पुलिया पर उन्हें एक दूधिया डेगदा नदी से पानी लाकर दूध में मिलाते हुए देखा गया, जिस पर उन्होंने दूधिया को हिदायत दी कि सेवा करने के कार्य में इस प्रकार का गलत काम ना करें, उन्होंने कहा कि पहली बार हिदायत देकर छोड़ रहे हैं, आइंदा ऐसा पाया गया तो कार्यवाही भी करेंगे ।
