मुख्य समाचार
मुरैना अंबाह थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुआ झगड़ा चले लाठी-डंडे।
अंबाह थाना क्षेत्र के लालजीत का पुरा गांव में मगंलवार की रात करीब 8 बजे दो पक्षों में जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक लाठी-डंडे चलते रहे। दोनों ही पक्ष के 9 लोग घायल हुए हैं। इनमें से सात अस्पताल पहुंचे, जिन्हें अंबाह शासकीय सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रात्रि में करीब 9 बजे मुरैना रैफर किया है। एक पक्ष के बड़े सिंह पिता गुलाब सिंह तोमर हाथ, हार्दिक पुत्र विनोद (18) के जबड़े, आदित्य पिता पूरन (18) के हाथ में और पूरन पिता गुलाब सिंह के चोट आई है। दूसरे पक्ष के तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें रामसिंह पिता महाराज सिंह (68), मनी पिता हाकिम सिंह, हाकिम पिता भीखम सिंह (45) हैं।पुलिस घायलाें के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है
