ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

दो महीने में दूसरी बार बहा मानकुंवर पर बना डायवर्सन पुल बालाघाट-नैनपुर मार्ग बंद

बालाघाट। जिले में पिछले चार दिनों से हो रही कभी रिमझिम तो कभी तेज वर्षा के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। गत रात हुई लगातार वर्षा से बालाघाट (चांगोटोला)-नैनपुर मुख्य सड़क मार्ग ग्राम घांघरिया के पास मानकुंवर नदी पर बना डाइवर्सन पुल बह गया। इससे फिलहाल मार्ग पूणत: बंद हो गया है।

यह वही डायवर्सन पुल है जो गत 2 मई को हुई तेज वर्षा के चलते बह गया था

यह वही डायवर्सन पुल है जो गत 2 मई को हुई तेज वर्षा के चलते बह गया था। इसके बाद कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन इन दिनों हो रही अनवरत वर्षा से वैकल्पिक व्यवस्था भी पानी में बह गई। बुधवार सुबह से नदी के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी है, जिससे बालाघाट-नैनपुर, मंडला, सिवनी, केवलारी, जबलपुर सहित अन्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों के पहिए थमे हुए हैं।

पिछले साल 15 व 16 अगस्त की रात मुख्य पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था

जानकारी के अनुसार, पिछले साल 15 व 16 अगस्त की रात हुई अत्यधिक वर्षा के कारण मानकुंवर नदी पर बनाया गया मुख्य पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत के लिए करीब चार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। अावागमन सुचारू रूप से बना रहे इसलिए पास ही मार्च 2023 में करीब पांच लाख की लागत से परिवर्तित यानी डायवर्सन पुल बनाया गया था, जो 2 मई को तेज वर्षा के चलते बह गया। लाखों रुपये खर्च करने और कलेक्टर के निर्देश के बाद भी वर्षा की मार न झेलने वाले परिवर्तित पुल की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही इस मार्ग पर आवागम अवरुद्ध होने से राहगीरों की आफत बढ़ गई है।

सात किमी दूर है नदी का उद्गगम स्थल

ग्राम बरखो से चनेवाड़ा और कुकड़ा तक अधिकांश पहाड़ी क्षेत्र है। वहीं से मानकुुंवर नदी का उद्गगम स्थल है, जो पुल से महज सात किलोमीटर दूर है। पहाड़ी क्षेत्र होने से वर्षा के दौरान वर्षा का पानी मानकुंवर नदी में आता है, लेकिन क्षेत्र में पिछले दो-तीन से हो रही वर्षा के कारण नदी में बाढ़ आ गई और दो माह पहले बना डायवर्सन पुल तेज बहाव में बह गया। लोगों को आना-जाना करने के लिए मजबूरीवश इसी क्षतिग्रस्त पुल का सहारा लेना पड़ेगा। जलस्तर कम होने के बाद करीब एक-डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर नदी पार करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button