मुख्य समाचार
चलो इस धरती को रहने योग्य बनाएं सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाए- ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी
मुरैना: ब्रह्माकुमारी पाठशाला रामनगर मुरैना द्वारा जल जन अभियान लेकर एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं विकास का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे डॉक्टर योगेंद्र यादव संचालक संजीवनी हॉस्पिटल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहां कि आज कैंसर के बहुत सारे केस बढ़ गए हैं उसका कारण प्रकृति पृथ्वी वायु जल तत्व का दूषित होना है । जाने अनजाने में प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग कर हम कैंसर की ओर बढ़ रहे हैं, अगर हम चाहते हैं कि हम कैंसर से प्रभावित ना हो तो दैनिक दिनचर्या में सैर,व्यायाम, योग, करें, और पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर दें। और नशे को ना कहने की आदत बनाएं अगर नशा नहीं छूटता तो डॉक्टर से सलाह ले उचित इलाज ले, प्रकृति पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी ने सभी को प्रकृति वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए मेडिटेशन कराया और प्रतिज्ञा करवाई। सभी माता भाइयों ने प्रतिज्ञा की कि वो जल का संरक्षण करेंगे। अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे। नशे से दूर रहेंगे। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करके वातावरण , प्रकृति को सुंदर बनाने के लिए भारत सरकार की मदद करेंगे। ब्रह्माकुमारी प्रियंका दीदी ने सभी को शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरणा दी, और योगिक गृह वाटिका अपने छत पर कैसे बनाएं इसका प्रशिक्षण दिया। ब्रह्माकुमारी अरन दीदी ने नशे से होने वाले नुकसान बताकर इन से कैसे बचें यह उपाय बताएं। डॉक्टर अलख यादव ने स्वस्थ रहने के नियम बता कर मेडिटेशन से कैसे स्वस्थ बने यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सैकड़ों भाई बहनों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य नाटिका कर नशे से दूर रहने की शिक्षा दी। ब्रह्माकुमार नीतेश भाई,योगेंद्र, राम लक्ष्मण, भूप सिंह, हरि राम, वीरेंद्र, अलख, रघुवर, उदय, रामौतार शुभम, रामजी लाल, राकेश महेश्वरी, ग्याराम, विजय, पूरन, केशव, भाईयो ने वृक्ष लगाने की दृढ़ प्रतिज्ञा की। बालाजी पेट्रोल पंप के पास ब्रह्माकुमारी पाठशाला 15 वर्षों से नशा मुक्ति के लिए राजयोग सिखाने और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना योगदान दे रही है। इस कार्यक्रम में योगीक गृह वाटिका की ट्रेनिंग में मुड़िया खेड़ा जिगनी, खुर्द ,जेवरा खेरा, जितवारपुरा, शिकारपुर, परीक्षा, डौगरपुर, विक्रम नगर, बड़ोंखर, तुस्सीपुरा, दिमिनी, दतैरा, नंदपुरा, बसैया, राम नगर ,सुभाष नगर की माताओं ने भाग लिया जिसमें रासायनिक खाद से मुक्ति पाकर जैविक खाद का प्रयोग कर सब्जी ,फल, फूल के वृक्ष कैसे लगाए जाएं इसकी सफल ट्रेनिंग भी कराई गई।
