मुख्य समाचार
जौरा के ग्रामीण क्षेत्र डांगरीपुरा सरपंच ने बृद्ध पिता पुत्र को मामूली बात पर लाठी-डंडों से पीटा वृद्ध न्याय की गुहार लगाने पहुंचा एसपी आफिस।
मुरैना के जौरा में एक वृद्ध व उसके बेटों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीटने वाले उसके ही बड़े भाई के लड़के हैं। उसके बड़े भाई का लड़का उसकी पुत्रवधू से फोन पर बातें करता था जिस पर उसने जब रोका तो बड़े भाई का लड़का जो कि उस गांव का सरपंच है, उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया तथा लहुलुहान कर दिया। घायल वृद्ध अपने दोनों बेटों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा तथा मामला दर्ज कराने की मांग की। बता दें, कि जौरा के डांगरीपुरा निवासी, रामविलास व उनका परिवार गांव में हंसी-खुशी रहता था। रामविलास के लड़के निहाल की पत्नी सोनवती से उसके बड़े भाई का लड़का भागीरथ अनावश्यक फोन किया करता था। यह बात सोनवती ने अपने पति रामविलास को बताई कि तुम्हारा भाई पुणे से हमें रात में फोन करता है। शुरु-शुरु में उसने सोचा कि देवर लगता है इस नाते भाभी से बात कर लेता होगा। लेकिन जब अधिक फोन करने लगा तो उसे शक हुआ और उसने अपने भाई से कहा कि तुम रात को फोन मत लगाया करो, तुम्हारी भाभी की नींद उचट जाती है। इस पर वह नहीं माना और भला-बुरा कहने लगा। सीड़ियों से सहारा देकर उतरते हुए फरियादी सीड़ियों से सहारा देकर उतरते हुए फरियादी पिता को बात बताई तो चाचा ने समझाया जब भागीरथ ने अपने भाई निहाल की बात नहीं मानी तथा रात में सोनवती को फोन लगाना जारी रखा तो यह बात निहाल ने अपने पित रामविलास को बताई तथा उन्होंने कहा कि वह उसे समझाएंगे। जब भागीरथ पुणे से अपने गांव डांगरीपुरा आया तो उन्होंने उसे बुलाकर समझाया कि अपनी भाभी को अनावश्यक फोन मत किया करो। इस बात पर वह लड़ने को तैयार हो गया और बोला कि मैं नहीं लगाता फोन, वहीं लगाती हैं। दोनों में बढ़ा मुंहबाद तो शुरु हुई मारपीट जब भागीरथ व उसके चाचा रामविलास व उसके बेटे निहाल के बीच जब मुंहबाद शुरु हुआ तो देखते ही देखते यह मुंहबाद झगड़े में बदल गया भागीरथ का बड़ा भाई राजबहादुर(सरपंच डगियापुरा), जबर सिंह, राजवीर तथा रामवरन ने लठियों से रामविलास व उसके लड़कों के साथ मारपीट कर दी। राजबहादुर जो कि सरपंच है उसने अपने चाचा रामविलास के सिर में लाठी मार दी जिससे उसके सिर से खून की धार बह निकली। रामविलास के दोनों लड़कों को भी उन्होंने लाठियों से पीटा जिससे वे सही ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे तथा लंगड़ाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। एएसपी के सामने हाथ जोड़ते हुए एएसपी के सामने हाथ जोड़ते हुए कहती है पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। ओपी रावत, थाना प्रभारी, जौरा, मुरैना खबरें और भी हैं...
