मुख्य समाचार
जौरा विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान पोलिंग बूथ बदलबाने के विरोध में जौरा,कैलारस पहाड़गढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाला विशाल जुलूस ।
मुरैना : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जौरा के तत्वधान में जौरा विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान पोलिंग बूथ बदलबाने के विरोध में जौरा,कैलारस पहाड़गढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशाल जुलूस निकाला। साथ ही जो क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने हाल ही में 10 मतदान पोलिंग बूथ मनमाने ढंग से बदलवाने के लिए एक पत्र एसडीएम को दिया है जिसको लेकर आज जौरा,कैलारस पहाड़गढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक की मनमानी के विरुद्ध आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर उक्त प्रक्रिया को रोकें नहीं तो कांग्रेसी धरना आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिसका जिम्मेदार स्वयं मुरैना प्रशासन होगा। उक्त कार्यक्रम में सभी सम्ममनीय वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्तागण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। अपका मनोज_सिकरवार(गुर्जा) अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,जौरा
