ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

शिप्रा नदी में नालों का पानी मिलने से सियासी हलचल रातों-रात बदला पानी

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में बेगमबाग क्षेत्र के नालों का हजारों गैलन सीवेज युक्त पानी सीधे मिलने से राजधानी भोपाल तक हलचल मची। असर यह हुआ कि स्थानीय प्रशासन को भूखी माता स्टापडेम के गेट खोल रातों-रात रामघाट पर जमा शिप्रा का पानी बदलना पड़ा। जिम्मेदारी तय करने को जांच कमेटी का गठन कर दिया गया।

नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यकारी निदेशक रोशन कुमार सिंह ने ‘नईदुनिया’ से कहा कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इधर, महापौर मुकेश टटवाल ने इस घटना के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ आशीष पाठक, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे और कार्यपालन यंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्‍होंने कहा है कि इनकी जिम्मेदारी बनती थी कि वे खड़े रहकर अनुभवी एवं तकनीकी इंजीनियर से मार्गदर्शन प्राप्त कर काम कराएं। देख रहा हूं कि स्मार्ट सिटी कंपनी में सारे काम मनमर्जी से हो रहे हैं। शिप्रा में गंदा पानी मिलना गंभीर विषय है। इस मामले में निगम आयुक्त सह स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यकारी निदेशक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मालूम हो कि एक दिन पहले रामघाट के समीप सीवरेज पाइपलाइन फोड़ दिए जाने से बेगमबाग क्षेत्र के नालों का सारा गंदा पानी सीधे शिप्रा में मिल गया था। इससे रामघाट और उससे आगे भरा शिप्रा का समूचा जल अत्यधिक दूषित हो गया था। नजारा देख श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई थी। दुर्गंध के कारण लोगों का श्वास लेना मुश्किल हुआ था। कई लोग स्नान किए बगैर ही लौट गए थे।

‘नईदुनिया’ ने पड़ताल में पाया था कि पाइपलाइन का काम उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी मेघदूत वन पार्किंग प्रोजेक्ट को क्रियान्वित कर रही तीर्थ गोपीकान फर्म के श्रमिकों से करवा रहे थे। जबकि पाइपलाइन के कार्य से तीर्थ गोपीकान का कोई लेना-देना नहीं था।

श्रमिकों ने अफसरों के कहे मुताबिक जब अनुपयोगी (डेड) सीवरेज पाइपलाइन को निकालना चाहा तो वो फूट गई। हकीकत यह रही कि जिसे वे डेड पाइपलाइन समझ रहे थे वो हकीकत में डेड थी ही नहीं। अगर अफसर वर्षों पहले रुद्रसागर से रामघाट के किनारे होकर सदावल ट्रीटमेंट प्लांट तक बिछाई सीवरेज पाइपलाइन के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर लेते तो संभवत: पाइपलाइन फूटती ही नहीं।

श्रद्धालुओं को स्नान के लिए साफ पानी

मंगलवार सुबह रामघाट पर स्नान, श्राद्ध-तर्पण करने आए श्रद्धालुओं को नदी में स्नान के लिए साफ पानी मिला। नगर निगम के कर्मचारी नदी के पानी और घाट क्षेत्र को स्वच्छ रखने में ताकत झौंकते नजर आए।

शिप्रा नदी के लिए अब अलग बोर्ड बनाने की मांग

शिप्रा नदी के लिए अब अलग बोर्ड बनाने की मांग उठने जा रही है। ये मांग महापौर मुकेश टटवाल की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की जाएगी। इसके लिए वे बकायदा एक-दो दिन में एक पत्र भेजेंगे।

महापौर का कहना है कि सिंहस्थ भूमि में प्रवाहित शिप्रा का जल स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए पहले से संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक न्यास गठित है मगर न्यास का काम नजर नहीं आता। हां, न्यास के नाम से महाकालेश्वर मंदिर सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर दान प्राप्त करने को दान पेटी जरूर नजर आती है। शिप्रा के लिए बेहतर काम हो, इसके लिए अगल से बोर्ड बनाने का विचार मन में आया है। देख रहा हूं कि शिप्रा नदी के लिए नगर निगम, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सब अलग-अलग स्तर पर काम करते हैं मगर समस्या उत्पन्न होने पर ठिकरा नगर निगम के जिम्मे आ जाता है।

Related Articles

Back to top button