मुख्य समाचार
रफ्तार का कहर सड़क हादसे में एक मौत दो घायल।
मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा आया है। पर्वतपुरा गांव में तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंस घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार बुरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार दतिया जिले के सोंडा गांव निवासी बताए जा रहे हैं।
