मुख्य समाचार
शिक्षक बना हैवान होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को पीटा मौत दोस्त बोला- जगाया तो उठा नहीं, सर बोले- लगता है मर गया, चलो अस्पताल में छोड़ देते हैं
बिहार के सहरसा में एक 7 साल के बच्चे आदित्य को स्कूल संचालक ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आदित्य बोधि पब्लिक स्कूल में LKG का छात्र था। स्कूल के हॉस्टल में रह रहे आदित्य के दोस्त शिवम ने बताया कि होमवर्क नहीं करने पर सर ने उसे बुधवार को स्टिक से खूब पीटा था। शिवम ने बताया कि आदित्य शाम को खाना खाने के बाद सोने चला गया था। सुबह जब मैं उसे ब्रश करने के लिए उठाने गया तो उसका शरीर अकड़ गया था। हम उसे गोद में उठाकर सर के पास ले गए। सर ने कहा कि लगता है मर गया। चलो, इसे अस्पताल में छोड़ देते हैं। बच्चे की मौत के बाद से संचालक सुजीत कुमार फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाने के हुसैन चक इलाके का है।
