ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

अब सरकारी और प्रायवेट विद्यालय के छात्र एक साथ देंगे बोर्ड परीक्षा

भोपाल । प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का परीक्षा में इस बार नया बदलाव होने जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों की ही तरह इस बार भी प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 5 और 8 वीं के छात्र अब शासकीय विद्यालयों के साथ परीक्षा देंगे। प्राइवेट स्कूलों के प्रश्नपत्र भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ही तैयार किए जाएंगे। इस बार 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षा 23 मार्च से 1 अप्रैल के मध्य आयोजित की जाएगी। प्राइमरी बोर्ड होने के चलते छात्रों के विद्यालय के नजदीकी केन्द्रों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर सरकारी अमला मौजूद रहेगा, और विद्यालय में विभागाध्यक्ष की तैनाती की जाएगी। वहीं प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा की तिथि और समय भी शासकीय विद्यालय के छात्रों के मुताबिक ही तय किया जाएगा। बता दें, विभाग इस बार पहले की तरह 5 वीं और 8 वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर लेने जा रहा है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने परीक्षा संबंधित तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

ऐसे बनेगा पेपर का ब्लू प्रिंट
राज्य शिक्षा केन्द्र पेपर सेट कर मुद्रण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेगा। डीईओ जिला परियोजना समन्वयक को पेपर का ब्लू प्रिंट मुद्रण कराने के लिए उपलब्ध कराएंगे। शासकीय विद्यालयों के लिए डीईओ से प्राप्त डीपीसी पेपर के ब्लू प्रिट का मुद्रण कराकर संकुल केन्द्रों को मुहैया कराएंगे। वहीं निजी विद्यालयों के लिए प्राइवेट स्कूल संचालक डीपीसी से प्राप्त पेपर का मुद्रण कराकर छात्रों की परीक्षा कराएंगे।

33 फीसदी से कम अंक पर किया जाएगा फेल
इस बार 5 वीं और 8 वीं के छात्रों को 33 फीसदी अंक लाने होंगे। इससे कम अंक आने पर छात्र को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा। वहीं फेल हुए विद्यार्थियो की दोबारा परीक्षा कराई जा सकती है। छात्र परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए विद्यालयों में छात्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button