मुख्य समाचार
जौरा। आनंद महोत्सव के दूसरे दिन के खेल संपन्न
जौरा मुरैना सरकार की मंशा के अनुरू जिलाधीश महोदय मुरैना श्री अंकित अस्थाना एवं जौरा अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहोर की मार्गदर्शन में नगर परिषद जौरा के सीएमओ इंजीनियर ऋषिकेश त्यागी के संयोजन में आनंद महोत्सव का दूसरा दिन महात्मा गांधी सेवा आश्रम के बगल में बने हुए ग्राउंड पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर जौरा नगर के 18 बालों के बालक बालिकाओं सहित उनके अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्य रूप से भाग लिया इस अवसर पर एच एल हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा एच एल बचपन स्कूल, प्रियंक हायर सेकेंडरी स्कूल, माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गढ़ी के बालक बालिकाओं ने कबड्डी एवं लोघोरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से श्रीराम त्यागी ,सुरेश कुमार शर्मा ,मनोज वशिष्ठ पंकज कुलश्रेष्ठ, सीमा पाराशर, जगदीश गुप्ता सरिता उपाध्याय ,पुष्पलता त्यागी सरोज राजपूत ,हेमलता सोलंकी मोना गुप्ता प्रमोद वर्मा राजकुमार दुबे उपस्थित थे अशासकीय विद्यालयों की ओर से शिक्षाविद एल एन त्यागी दिनेश यादव विद्या राम प्रजापति नरेंद्र त्यागी योगेश त्यागी श्रीमती पूजा त्यागी प्रमुख रूप से उपस्थित थे सभी बच्चों को 24 जनवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन शील्ड प्रदान की जाएंगी
