भाजपा सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है

भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री रवि जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है। यह योजना साल 2019 में लॉन्च की गई है। इस जना के तहत बेटियों की सरकार की ओर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इसमें बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई, शादी तक सरकार आर्थिक सहायता करती है। इस योजना का मकसद समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए किया गया है। ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
अगर देश की बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। तब कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में भी मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को दिया जाता है। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके लिए ये स्कीम काफी मददगार साबित हो सकती है।
देश की बेटियों के बेहतर जीवन के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. यूपी सरकार भी बेटियों को बचपन से लेकर बड़े होने तक के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना समेत कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी तरह अब अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों की शादी के लिए अनुदान देने की घोषणा की है.
भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री रवि जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए यूपी की योगी सरकार राज्य में जन्म लेने वाली बच्चियों को 15 हजार रुपए आर्थिक मदद दे रही है. हालाकि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana)की शुरुआत 2019 में हुई थी. लेकिन जानकारी के अभाव में आज भी 60 फीसदी लोग स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वहीं आंकड़ों के मुताबिक अब कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana)के तहत 9.36 लाख बालिकाओं को लाभांवित किया भी जा चुका है. स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जिसमें आवेदक करने वाले माता-पिता की आय 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा नही होनी चाहिये.